जानें वनडे के टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने लगाए हैं 1000 से ज्यादा चौके
क्रिकेट जगत में केवल 10 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 1000 से अधीक चौके जड़ें हैं. इस लिस्ट के पहले स्थान पर भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है. तो चलिए जानते हैं उन 10 बल्लेबाजों के बारे में
वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 463 मैचों में 2016 चौके जड़े हैं. जो किसी बल्लेबाज के द्वारा तोड़ना काफी मुस्किल है.
सचिन तेंदुलकर के बाद श्रीलंका के सनथ जयसूर्या दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 445 मैच खेलकर 1500 चौके लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने सनथ जयसूर्या से 516 चौके अधिक जड़े हैं.
श्रीलंका के कुमार संगकारा इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 404 वनडे मुकाबले खेले हैं और कुल 1385 चौके लगाए हैं.
Also Read: World Cup 2023: ‘पंचक काल’ में नहीं होता कोई शुभ काम, टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मुकाबला! जानें क्या है वजह?विराट कोहली इस लिस्ट के नंबर चार पर काबिज हैं. उन्होंने 284 वनडे मुकाबले खेलकर अब तक 1241 चौके लगा दिए हैं. खेले जा रहे विश्व कप 2023 मुकाबले में विराट अभी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट कोहली को नंबर तीन पर आने के लिए वनडे में कुल 114 चौके और जड़ने पड़ेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मुकाबले अपने करियर के दौरान खेलकर 1231 चौके लगाए हैं और इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज है.
Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमालछठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं. उन्होंने 287 वनडे मैच खेलकर कुल 1162 चौके लगाए हैं.
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की बात की जाए तो उन्होंने 301 वनडे मैच खेलकर 1128 चौके लगाए हैं.
Also Read: World Cup: जब 2007 की हार का बदला सहवाग ने 2011 में लियासौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में कुल 311 मैच खेले हैं और इस दौरान 1122 चौके लगाए हैं.
श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने अपने करियर में 448 वनडे मैच खेलकर कुल 1119 चौके लगाए हैं.
Also Read: World Cup 2023: ‘पंचक काल’ में नहीं होता कोई शुभ काम, टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मुकाबला! जानें क्या है वजह?वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 299 वनडे मैच खेलकर वेस्टइंडीज के लिए कुल 1042 चौके लगाए हैं. इनके अलावा और किसी भी बल्लेबाज ने अब तक एक हजार से ज्यादा चौके नहीं लगाए हैं.
Also Read: World Cup 2023 Points Table: नीदरलैंड की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों का हुआ ऐसा हाल