22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: जानें, न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच से पहले हेड टू हेड और प्लेइंग 11

विश्व कप का 11वां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड अपने दोनों मुकाबले जीत के आ रही है. वहीं बांग्लादेश अपनी एक मैच जीत के और एक मैच हारकर मैदान में उतरेगी. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11 के बार मे.

विश्व कप का 11वां मैच 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश खेला जाएगा.  न्यूजीलैंड ने अपने पहले खेले गए विश्व कप अभियान के दो मुकाबलों में जीत दर्ज करके अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की है. न्यूजीलैंड टीम की जीत का श्रेय डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के बेहतरीन प्रदर्शन को दिया जा सकता है. जिन्होंने पहले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. वहीं दूसरे मुकाबले में  विल यंग और रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन किया.  वहीं गेंदबाजी कि बात करें तो  मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने दोनो मुकाबलों में बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की, न्यूजीलैंड टीम विश्व कप के अभियान में काफी फॉर्म में नजर आ रही है.  दूसरी ओर, बांग्लादेश अपने आखिरी गेम में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रतियोगिता में आगे है, जहां उन्हें इंग्लैंड ने 137 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 364 रन का विशाल स्कोर बनाया. मेहदी हसन ने चार विकेट लिए जबकि शोरफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए. हालांकि, बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और चार विकेट सिर्फ 49 रन पर गिर गए. हालांकि लिटन दास और मुशफिकुर रहीम अर्धशतक बनाने में सफल रहे, लेकिन उनके प्रयास जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं थे. बांग्लादेश अपनी लय हासिल करने और टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी बने रहने का पूरा प्रयास करेगी. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11 के बार मे.

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: हेड टू हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें कीवी टीम ने 30 बार और बांग्लादेश ने 10 बार जीत हासिल की है. केवल एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ.

कुल: 41

न्यूजीलैंड द्वारा जीता गया: 30

बांग्लादेश द्वारा जीता गया: 10

कोई परिणाम नहीं: 01

न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • डेवोन कॉनवे

  • विल यंग

  • रचिन रवींद्र

  • डेरिल मिशेल

  • टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर)

  • ग्लेन फिलिप्स

  • मार्क चैपमैन

  • मिशेल सेंटनर

  • मैट हेनरी

  • लॉकी फर्ग्यूसन

  • ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • तंजीद हसन

  • लिटन दास

  • नजमुल हुसैन शान्तो

  • शाकिब अल हसन (कप्तान)

  • मेहदी हसन मिराज

  • मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)

  • तौहीद हृदोय

  • महेदी हसन

  • तस्कीन अहमद

  • शोरफुल इस्लाम

  • मुस्तफिजुर रहमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें