World Cup 2023: जानें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक टीम को जीतने होंगे कितने मैच, भारत का क्या है हाल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत अब तक हुए मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा है. टीम इंडिया ने अपने तीन में से तीनो मुकाबले जीते हैं. भारत अंक तालिका में टॉप पर है. भारत को इस बार वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबलों में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. रविवार को अफगानिस्तान ने पिछले बार की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को धूल चटा दी तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद सोमवार को श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को पहली हार का सामना भारत से करना पड़ा था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 के स्कोर पर रोककर 6 विकेट से वह मुकाबला जीत लिया था. अपने तीनों शुरुआती मुकाबले जीतकर टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर वन पर काबिज है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए एक टीम को सात मुकाबले जीतने होंगे. छह मुकाबले जीतकर भी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण पिछड़ने का भी डर बना रहेगा. 14 अंक वह सुरक्षित संख्या है जो सेमीफाइनल के लिए पक्की जगह दिला सकता है.
टॉप चार टीमों जाएंगी सेमीफाइनल में
वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि सभी दस टीमें अपने नौ प्रतिद्वंद्वियों से लीग चरण में भिड़ेंगी. लीग के सभी 45 मुकाबले खेले जाने के बाद अंक तालिका में जो चार टीमें शीर्ष पर होंगी, उन्हीं के बीच में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. इसमें तालिका की पहले और चौथे नंबर की टीम भिड़ेगी. दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके दूसरे और तीसरे नंबर की टीम भिड़ेगी. दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताब के लिए लड़ेंगी.
Also Read: IND vs PAK: ‘बैट नहीं पावर है’, रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को दिखाया अपना बाइसेप, देखें मजेदार वीडियोटीम इंडिया की शानदार शुरुआत
भारत ने अपने तीन शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं. तीन जीत के साथ भारत अंक तालिका में टॉप पर है. टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद दिया. दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम भारत के सामन कहीं टिक ही नहीं पाई. जबकि तीसरे मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शर्मनाक हार दी. इन तीनों मैच में भारतीय टीम ने अपना दम-खम दिखा दिया. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि भारत को उसके घर में हराना कितना मुश्किल है.
भारत को लीग में खेलने हैं 6 और मुकाबले
टीम इंडिया के बाद अब तक के हिसाब से सबसे मजबूत दो ही टीमें दिख रही हैं. एक न्यूजीलैंड और दूसरा दक्षिण अफ्रीका. लेकिन दोनों ही टीमों के बल्लेबाज भारतीस स्पिनरों का सामना भारतीय पिचों पर शायद ही कर पाएं. इन दोनों के अलावा भारत को इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड से भिड़ना है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारत इन चारों टीमों को आराम से हरा देगा. श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में भारत ने अभी हाल ही में 50 रन पर समेट दिया था. इंग्लैंड वैसे ही काफी बिखरी हुई टीम दिख रही है. रही बात बांग्लादेश और नीदरलैंड की तो भारत को वहां परेशानी नहीं होनी चाहिए.
Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़ेटीम इंडिया के आगामी मुकाबले
19 अक्टूबर 2023 – भारत बनाम बांग्लादेश – एमसीए स्टेडियम, पुणे.
22 अक्टूबर 2023 – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला.
29 अक्टूबर 2023 – भारत बनाम इंग्लैंड – एकाना स्टेडियम, लखनऊ.
02 नवंबर 2023 – भारत बनाम श्रीलंका – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.
05 नवंबर 2023 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
12 नवंबर 2023 – भारत बनाम नीदरलैंड – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.
भारत की वर्ल्ड कप टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
Also Read: World Cup: कोहली का ‘विराट’ दिल, मैच के दौरान नवीन उल हक को लगाया गले, दर्शकों से कर दी खास अपीलभारत का मजबूत पक्ष
कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक तीन मुकाबले में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी 131 रनों की पारी यादगार है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 63 गेंद पर 86 रन बनाकर अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए हैं. विराट कोहली ने तीन में से दो मैचों में अर्धशतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 87 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल ने चोट के बाद जबर्दस्त वापसी की है. उनके कंधे पर मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी है. तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज आग उगल रहे हैं. अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय स्पिनर्स को झेलना आसान काम नहीं होगा. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के रूप में टीम की जान हैं. श्रेयस अय्यर ने अपनी आक्रामता दिखा दी है. कुल मिलाकर भारत के पास एक संतुलित टीम है जिससे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.