![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b913e7b5-c82e-4778-8f05-e811227af0ea/Mohammad_Shami_Daughter_1.jpg)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है. बता दें कि शमी की एक बेटी भी है.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/fb23f2f4-5cf9-49a8-b75c-e801b299bf6c/daikin_celebrates_delhi_three_years_daredevils_togetherness_4206a4e8_f566_11ea_a202_bb30b6351b83.webp)
मोहम्मद शमी की बेटी का नाम आयरा है, जो उनकी आंखों का तारा है.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6f2faf4c-a6b9-471c-b5b3-1536e6765e66/mohammad_shami_40.jpg)
क्रिकेटर मोहम्मद शमी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी आयरा की तस्वीर शेयर करते रहते हैं.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9f8ab1a1-f1d6-4a57-946b-4bc4fdfc69ba/Hasin_jahan_and_daughter.jpg)
लेकिन शमी और हसीन जहां के बीच विवाद के चलते आयरा अपनी मां के साथ रहती हैं.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4e91accc-20cd-4b8a-b488-11e80e644be3/mohammed_shami_daughter_sixteen_nine.jpg)
बता दें कि शमी और हसीन जहां की शादी 6 जून 2014 में हुई थी. इसके बाद बेटी आयरा का जन्म हुआ.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ca66f54f-042d-40c5-ae63-3cfd2bfecfb0/mohammed_Shamis_daughter_Aaira_Shami.webp)
शमी की बेटी आयरा का जन्म 17 जुलाई 2015 में हुई था. अब वो 8 साल की हो गई हैं.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/90b95d68-b42b-4227-9323-e65e377c989e/shami.avif)
हसीन जहां अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आयरा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3212b0e1-1718-44e7-9e79-7b744fc95ffb/169250991364e1a6d9e7f95.webp)
आयरा अपनी मां की तरह डांस की शौकीन हैं और वो इंस्टाग्राम रील्स की भी दीवानी हैं.
![जानें कैसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, क्यों नहीं रहती है अपने पापा के साथ 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/01ae41b3-3f2c-4090-b31d-dab6411e3b78/EPk9UABWkAIKzvW.jpeg)
इतना ही नहीं तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि शमी की बिटिया आयरा कितनी स्टाइलिश, क्यूट और नटखट है.