भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप में काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बीते गुरुवार को खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में कोहली ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. कोहली की धुआंधार पारी के बदौलत भारत ने ये मुकाबला जीत लिया. विराट कोहली ने आते के साथ मैदान पर अपने बल्ले से रन निकालना शुरू कर दिया. उन्होंने हसन महमूद की दो नो बॉल पर एक चौके और एक छक्के जाड़ें. विराट का बल्ला पूरी पारी के दौरान नहीं रुका. विराट ने अपनी पारी में नाबाद 97 गेंदों में 103 रन जड़ें. जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. विराट ने विनिंग सिक्स जड़कर भारत को जीत दिलाई. मैच के बाद विराट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. विराट का ये 40 वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड है.
विराट कोहली काफी तेजी से मंजिल के तरफ बढ़ रहे हैं. अपनी धमाकेदार पारी के बदौलत विराट आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. सबसे कम पारियों में विराट ने 40 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत लिया है. बता दें विराट से ऊपर दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के घातक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. इन्होंने कुल 445 पारियों में 48 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीते है. विराट कोहली इनके रिकॉर्ड से बस आठ कदम दूर हैं. विराट ने अपने 40 अवॉर्ड सिर्फ 285 पारियों में हासिल कर लिए हैं. पहले नंबर पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने कुल 463 पारियों में 62 अवॉर्ड को अपने नाम किया है.
Most Player of the Match awards in men's ODIs:
62 – Sachin Tendulkar
48 – Sanath Jayasuriya
𝟰𝟬 – 𝗩𝗜𝗥𝗔𝗧 𝗞𝗢𝗛𝗟𝗜 🏅#INDvBAN #CWC23 pic.twitter.com/OFazParJml— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 19, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइये देखते हैंकोहली के रिकॉर्ड्स.
Also Read: World Cup: भारत की जीत के बाद, फैंस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किये कई सारे मिम्स, देखें तस्वीरें
विराट कोहली का यह वनडे में 48वां शतक है. इसके साथ ही वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधितक रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली ने अबतक 25958 से अधिक रन बना लिए हैं.
Also Read: World Cup: ये छह बल्लेबाजो ने विश्व कप मैच के पहले ओवर में ठोके हैं सबसे अधिक रन
34357 सचिन तेंदुलकर
28016 कुरंधर संगकारा
27483- रिकी पोंटिंग
25958* – विराट कोहली
25957 महेला जयवर्धने
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली दुनिया के चौथे खिलाड़ी विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. कोहली अबतक 1248 रन से अधिक बना चुके हैं.
-
2278 सचिन तेंदुलकर
-
1743 रिकी पोंटिंग
-
1532 कुमार संगकारा
-
1248* विराट कोहली
-
1243 रोहित शर्मा
-
1225 ब्रायन लारा
-
1207 एबी डिविलियर्स
Also Read: World Cup, AUS VS PAK: मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या 50 से अधिक स्कोर बनाने के मामले में दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
-
264 सचिन तेंदुलकर
-
217 रिकी पोटिंग
-
216 कुमार संगकारा 212-विराट कोहली
-
211 जेक्स कैलिस
-
61 (85) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013 122 (105) बनाम इंग्लैंड, 2017
-
29 (29) बनाम न्यूजीलैंड, 2017 107 (119) बनाम वेस्टइंडीज, 2018
-
56(60) बनाम इंग्लैंड, 2021
-
66(79) बनाम इंग्लैंड, 2021 7 (10) बनाम इंग्लैंड, 2021
-
एक वेन्यू पर विराट कोहली के 500 से अधिक वनडे रन
-
800 एसबीएनएस, मीरपुर, ढाका
-
644 आरपीएस) कोलंबो 587 विशाखापत्तनम
-
571 स्पेन का बंदरगाह, त्रिनिदाद 551 एमसीए, पुणे
Also Read: World Cup: मैच से पहले जानें, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के मौसम और पिच का हाल
-
587 विराट कोहली, विशाखापत्तनम 551 विराट कोहली, पुणे
-
534- सचिन तेंदुलकर, बेंगलुरु
-
529 – सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर
-
496 सचिन तेंदुलकर, कोलकाता
-
7. रोहित शर्मा
-
6- सचिन तेंदुलकर
-
4- सौरव गांगुली
-
3- शिखर धवन
-
3-विराट कोहली
Also Read: World Cup 2023 Points Table: 4 लगातार जीत के बाद भी भारत दूसरे नंबर पर, जानें क्यों