AUS vs SL: बीच मैदान खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत, बल्लेबाज तीन बार बचते-बचते आखिरकार गिरा, Video

AUS vs SL: गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज कुहनेमन और कुसल मेंडिस के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद मेंडिस जमीन पर ही गिर पड़े. Kusal Mendis and Matthew Kuhnemann Collided.

By Anant Narayan Shukla | February 7, 2025 12:24 PM
an image

AUS vs SL: गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में एक चौंकाने वाली घटना घटी. कल 6 फरवरी को शुरू हुए मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने गेंदबाजी के बाद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बल्लेबाज कुछ समय के लिए जमीन पर ही गिर गया. यह वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

61वें ओवर में हुआ अप्रत्याशित टकराव

यह घटना श्रीलंका की पहली पारी के 61वें ओवर की है, जब ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय कुसल मेंडिस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. दिनेश चांडीमल 74 रन के निजी स्कोर पर अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे, लेकिन उनका ध्यान भंग हो गया और उसी समय वे स्टंप आउट हो गए. इसके बाद तीसरी गेंद पर रमेश मेंडिस बल्लेबाजी के लिए आए.

गेंद के पीछे दौड़ते हुए हुई जोरदार टक्कर

61वें ओवर की तीसरी गेंद पर रमेश मेंडिस ने एक डिफेंसिव शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की. गेंद ऑन-साइड की तरफ गई, और कुहनेमन उसे पकड़ने के लिए तेजी से दौड़े. इसी दौरान उनका नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कुसल मेंडिस सिंगल के लिए निकले. दोनों का ध्यान अपने-अपने लक्ष्य पर था. दोनों ने ध्यान नहीं दिया और वहीं पर जबरदस्त टकराव हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेंडिस कुछ देर के लिए मैदान पर ही गिर गए और दर्द में दिखे. हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहला मैच जीत कर आगे

ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 1-0 से बढ़त बना चुका है। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी और 242 रनों से करारी शिकस्त दी थी. दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 97 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए थे. आज दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे कुसल मेंडिस ने 10वें विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की. उन्होंने 139 गेंद पर 85 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका ने सभी विकेट खोकर 257 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की है और लंच तक 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं.

‘मुझे नहीं खेलना था, लेकिन आधी रात को फोन बजा और…’ श्रेयस अय्यर कैसे बने प्लेइंग XI का हिस्सा, खुद बताया

अक्षर पटेल बने ऋषभ पंत के लिए खतरा? संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है वजह

Exit mobile version