17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: फास्टेस्ट 50 विकेट लेने वाले काइल जैमीसन ने टीम इंडिया पर कह दी बड़ी बात, कानपुर टेस्ट को बताया खास

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे कम मैचों में 50 विकेट (9 टेस्ट में) लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि सफेद गेंद क्रिकेट में कौशल के मामले में उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है.

india vs new zealand न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कर दी है. साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गये कानुपर टेस्ट को खुद के लिए खास बताया.

काइल जैमीसन को भारत के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से चार में काफी सफलता मिली है, लेकिन न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज इसका श्रेय टीम के अनुभवी गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और टिम साउदी को दिया.

Also Read: India vs New Zealand: रविचंद्रन अश्विन से टकराया स्पाइडर कैम, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन वायरल

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे कम मैचों में 50 विकेट (9 टेस्ट में) लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि सफेद गेंद क्रिकेट में कौशल के मामले में उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है.

जैमीसन ने कहा, मैं अपने खेल में जहां हूं वहां से अब करियर में काफी लंबा सफर तय करना है. अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट में 22 सहित 10 टेस्ट मैचों में कुल 52 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, क्रिकेट में क्या होने वाला है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन मुझे अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा.

कई बार एक कदम पीछे लेकर अपने कौशल में सुधार करना होता है. हमें आने वाले दिनों में आईसीसी टूर्नामेंटों को जीतना होगा. भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं कई बार भाग्यशाली रहा हूं और उन पांच (टेस्ट) मैचों में से तीन मुकाबले मैंने अनुकूल परिस्थितियों में खेले हैं.

मैंने हमेशा कहा है कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि ट्रेंट, टिम और नील वैगनर जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं. उन्होंने कहा, जब हम घर पर खेलते हैं, तो हमारी टीम में अक्सर चार तेज गेंदबाज होते है और अन्य तीन गेंदबाजों की मेहनत का फल मुझे मिलता है.

जैमीसन ने हालांकि कानपुर में ग्रीन पार्क की धीमी और कम उछाल वाली पिच पर छह विकेट लेकर यह साबित किया वह अपने लंबे कद से तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि वह पिच कैसा बर्ताव करेगी और उन परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए बहुत कम समय मिला था, इसलिए हां, वहां अच्छा करने में सक्षम होना काफी सुखद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें