IPL 2021 : मुंबई इंडियंस से बाहर होने के साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से लिया संन्यास
IPL 2021, Lasith Malinga, retire from franchise cricket, Mumbai Indians released, Rohit Sharma, Jaspreet Bumrah, Pandya आईपीएल 2020 में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सर्वाधिक विकेट झटकने वाले लसिथ मलिंगा को आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया. इधर मुंबई इंडियंस से बाहर होने के साथ ही मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
आईपीएल 2020 (IPL 2021) में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सर्वाधिक विकेट झटकने वाले लसिथ मलिंगा को आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया. इधर मुंबई इंडियंस से बाहर होने के साथ ही मलिंगा (Lasith Malinga retire from franchise cricket) ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
आईपीएल के 2020 में मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को मलिंगा की जगह शामिल किया था, क्योंकि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने निजी कारणों से खेलने से इनकार कर दिया था.
Also Read: IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को दिखाया बाहर का रास्ता, संजू सैमसन होंगे कप्तान
मलिंगा के अलावा इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज
मुंबई इंडियंस ने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें श्रीलंकाई महान खिलाड़ी लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के मिशेल मैकलेनाघन, ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नील और जेम्स पैटिनसन, गुयाना के शेरफाने रदरफोर्ड, अनकैप लेग स्पिनर प्रिंस बलवंत राय और तेज गेंदबाज दिग्विजय देशमुख शामिल हैं.
Also Read: IPL 2021 : धौनी और रैना आईपीएल 2021 खेलेंगे या नहीं ? CSK ने दिया बड़ा अपडेट, भज्जी का छूटा साथ
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम
मालूम हो आईपीएल में 122 मैच खेल चुके मलिंगा ने 170 विकेट चटकाये हैं जो इस लुभावनी लीग में किसी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है.
मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
मुंबई की टीम अपनी कोर टीम को रिटेन करने का फैसला किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट तथा हरफनमौला कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या शामिल हैं.
गौरतलब है कि पांच बार की चैम्पियन के पास अपनी टीम में 18 खिलाड़ी हैं और सात स्थानों पर वह खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं जिन्हें ‘मिनी नीलामी’ में भरा जा सकता है. फ्रेंचाइजी ने कहा, टीम अगले सत्र के लिये चार विदेशी खिलाड़ी चुन सकती है.