18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकटें खरीदने का आखिरी मौका, जानें पूरी डिटेल्स

बीसीसीआई ने क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटें बुक करने का एक आखिरी मौका दिया है. बुकिंग आज राज 8 बजे से शुरू हो गई है. टिकटें खत्म होने तक इसे बुक किया जा सकता है. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है.

क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. फैंस के पास विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट हासिल करने का ‘आखिरी मौका’ मिलेगा. इसकी बिक्री आज गुरुवार (9 नवंबर) को आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट (जिसे बुक माई शो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा) पर लाइव होगी. भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की. यह सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकटों का अंतिम बैच होगा.

टिकटों की बुकिंग शुरू

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा था, ‘जैसे ही आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 अपने समापन पर पहुंचेगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) गुरुवार को टिकटों का अंतिम बैच जारी करेगा. टिकट 9 नवंबर को रात 8 बजे आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट क्रिकेट वर्ल्ड डॉट कॉम पर लाइव हो जाएंगे. यह विश्व कप के जादू और रोमांच का अनुभव करने और व्यक्तिगत रूप से देखने के इच्छुक क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आखिरी मौका होगा.’

Also Read: मैक्सवेल के लिए दर्द ही बन गई ‘दवा’, सचिन तेंदुलकर ने विस्फोटक पारी का खोल दिया राज

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को होगा. पहला सेमीफाइनल अंक तालिका की टॉप और चौथे नंबर की टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच होगा.

स्टेडियम खचाखच भरे होने की उम्मीद

भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, तो टिकटों की मांग आसमान छूने की उम्मीद है. टिकटों की बिक्री ठीक से न कर पाने को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई की पहले भी काफी आलोचना हो चुकी है. यह उनका और प्लेटफॉर्म बुक माई शो का आखिरी टेस्ट होगा. उम्मीद की जा रही है कि सेमीफाइनल और फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरा होगा.

Also Read: तो क्रिकेट नहीं गोल्फ खेल रहे थे ग्लेन मैक्सवेल? दोहरे शतक का खुला राज

दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच

जानकारों की मानें तो दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जबकि पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड ने गुरुवार को श्रीलंका को हरा दिया है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान सामान्य ढंग से अपने मुकाबले जीतते हैं तो न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीतना होगा मुकाबला

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मुकाबला करीब 285 रनों से जीतना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रकार की जीत की उम्मीद करना बेमानी होगा. अफगानिस्तान का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है जो काफी मजबूत टीम है. भारत इस बार वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार है और टीम इंडिया को अपना आखिरी लीग मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है.

Also Read: मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में ‘यूनिवर्स बॉस’ भी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें