Jharkhand News: लातेहार जिला क्रिकेट संघ के नये अध्यक्ष बने पंकज कुमार सिंह, सचिव बने अमलेश कुमार सिंह
Jharkhand News : लातेहार जिला क्रिकेट संघ का सत्र 2022-26 के लिए पदधारियों का चुनाव खेल स्टेडियम स्थित एलडीसीए कार्यालय में किया गया. चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय के पर्यवेक्षण में चुनाव कार्य संपन्न किया गया. सभी पदधारियों को चुनाव अधिकारी श्री उपाध्याय ने प्रमाण पत्र सौंपा.
Jharkhand News: लातेहार जिला क्रिकेट संघ (एलडीसीए) का सत्र 2022-26 के लिए पदधारियों का चुनाव जिला खेल स्टेडियम स्थित एलडीसीए कार्यालय में किया गया. चुनाव पदाधिकारी सह अधिवक्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय के पर्यवेक्षण में चुनाव कार्य संपन्न किया गया. चुनाव में पंकज कुमार सिंह अध्यक्ष, सचिव अमलेश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद व विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार द्विवेदी कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर व प्रकाश कुमार निर्विरोध निर्वाचित किये गये. सभी पदधारियों को चुनाव अधिकारी श्री उपाध्याय ने प्रमाण पत्र सौंपा. संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि लातेहार में क्रिकेट की असीम संभावनाएं हैं.
एक से पांच सितंबर तक स्कूल क्रिकेट लीग का आयोजन
लातेहार जिला क्रिकेट संघ के कमेटी मेंबर में प्रदीप कुमार उपाध्याय, मनीष उपाध्याय, शिव प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार, नीरज कुमार सिंह व शैलेश कुमार शामिल किये गये. चुनाव से पूर्व संघ की आमसभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि लातेहार में क्रिकेट की असीम संभावनाएं हैं. संघ क्रिकेट एवं क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. सचिव अमलेश कुमार सिंह ने संघ की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी एक से पांच सितंबर तक स्कूल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जायेगा. आमसभा में कोच सरवन महली व समरेश बादल, स्कोरर रौनक दुबे तथा अन्य ऑफिशियल में प्रभात कुमार यादव, आनंद सिंह, अंकित गौरव व साहिल कुमार को सम्मानित किया गया.
बीएन सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
इसके पूर्व संयुक्त बिहार-झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव बीएन सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का संचालन अमलेश कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर ओंकार नाथ सहाय, मनीष सिंह, अमरजीत सिंह, पवन कुमार, राजदेव प्रसाद, लाल आशीष नाथ शाहदेव, आनंद सिंह, नीतीश कुमार, धीरेंद्र सिंह, अमर कुमार प्रथम शौंडिक, प्रीत कुमार व प्रवीण कुमार समेंत कई लोग उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 लोग डूबे, एक सुरक्षित निकला, अन्नपूर्णा देवी ने की डीसी से बात
रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार