19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बाएं हाथ का एमएस धोनी’, रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के इस स्टार की जमकर की तारीफ

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में भारत के युवा स्टार रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की. पिछले कुछ मैचों से रिंकू एक शानदार फिनिशर बने हुए हैं. उनकी इस कला को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें बाएं हाथ का एमएस धोनी बताया है.

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों की भरमार है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने मौजूदा प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए दावा ठोक रहे हैं. रिंकू सिंह भी इनमें से एक हैं. वह भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में देश ने उनका दम देखा है. टी20 आई के 15 मैचों की 11 पारियों में रिंकू ने 89 की औसत और 176 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ 356 रन बनाए हैं. वह टीम इंडिया के नए फिनिशर बन गए हैं. तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी पारी के लिए टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी उनकी तारीफ की है.

Also Read: एमएस धोनी और विराट कोहली से ज्यादा है रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत, पूर्व भारतीय स्टार का दावा

अश्विन ने रिंकू की तारीफ की

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि रिंकू बाएं हाथ के एमएस धोनी हैं. अश्विन ने अपन यूट्यूब चैनल पर कहा कि रिंकू ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं बाएं हाथ का एमएस धोनी कहूंगा. मैं अभी उनकी तुलना धोनी से नहीं कर सकता क्योंकि धोनी बहुत बड़े हैं. लेकिन, मैं उस संयम के बारे में बात कर रहा हूं जो वह लाते हैं. वह लगातार ढेरों रन बना रहे हैं. उन्होंने पहले यूपी के लिए और फिर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई.

रिंकू हैं शानदार फिनिशर

अश्विन ने आगे कहा कि रिंकू ने दिखाया है कि वह भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने या पारी खत्म करने के लिए हमेशा उपलब्ध हैं. चाहे टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हो या रनों का पीछा कर रही हो, उनका संयम नहीं बदलता. पारी के अंत में उनका संयम यह एक बोनस है. बता दें कि बेंगलुरु में तीसरे टी-20 मैच में भारत की अफगानिस्तान पर जीत में रिंकू की अहम भूमिका रही थी.

Also Read: भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को दी मात, रोहित शर्मा का गरजा बल्ला

दूसरे सुपर ओवर में जीता भारत

भारत और अफगानिस्तान के तीसरे टी20 मैच के विजेता का फैसला एक नहीं बल्कि दो-दो सुपर ओवर के जरिए किया गया. दोनों टीमों का स्कोर 212 रन पर बराबर था जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में चला गया. इसके बाद भी रोमांच खत्म नहीं हुआ, क्योंकि सुपर ओवर भी टाई पर समाप्त हुआ. इसके बाद खेल एक और सुपर ओवर में चला गया जहां रोहित शर्मा की चतुराई से टीम ने जीत दर्ज कर ली.

रोहित शर्मा का नाबाद शतक

इससे पहले रोहित और रिंकू ने 190 रनों की शानदार साझेदारी की, जिससे भारत ने बेंगलुरु के उछालभरे ट्रैक पर 4 विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसकी भी एक अलग कहानी है. भारतीय टीम एक समय 22/4 पर संघर्ष कर रहा था. उसके बाद रोहित और रिंकू ने पारी को संभाला. रोहित ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए, जबकि रिंकू ने 39 गेंदों पर नाबाद 69 रनों का योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें