शेन वॉर्न पर की गयी टिप्पणी पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दी सफाई, वीडियो पोस्ट कर कही यह बात
भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न पर की गयी अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि एंकर को उस समय वह सवाल ही नहीं पूछना चाहिए था. सुनील गावस्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इसपर सफाई दी है. वीडियो में उन्होंने वॉर्न की तारीफ की.
दिवंगत शेन वार्न पर अपनी टिप्पणियों की निंदा के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंस्टाग्राम वीडियो के माध्यम से एक स्पष्टीकरण जारी किया है. ऑस्ट्रेलिया के 52 वर्षीय स्पिन दिग्गज वार्न पिछले शुक्रवार को थाईलैंड में अपने होटल के कमरे में मृत पाये गये थे. दिल का दौरा पड़ने से उनका दुखद निधन हो गया और तब से दुनिया भर से श्रद्धांजलि दी जा रही है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
सुनील गावस्कर ने वार्न के बारे में बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह शेन वॉर्न को महानतम स्पिनर नहीं मानते हैं. गावस्कर ने कहा था कि भारत के खिलाफ शेन वार्न के रिकॉर्ड को देखें तो यह काफी सामान्य था. भारत में उन्हें केवल एक बार नागपुर में पांच विकेट मिले. उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली, जो स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे. मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें सबसे महान कहूंगा. मुथैया मुरलीधरन को वार्न से ऊपर रखूंगा.
Also Read: शेन वॉर्न को सबसे महान स्पिनर नहीं मानते सुनील गावस्कर, उनकी गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
सोशल मीडिया पर गावस्कर की निंदा हुई
उनकी टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गयी. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने इसे गलत टाइमिंग बताया. इसके बाद गावस्कर को सफाई देनी पड़ी. गावस्कर ने वीडियो के माध्यम से कहा कि पिछला सप्ताह क्रिकेट बिरादरी के लिए बहुत दर्दनाक समय था क्योंकि 24 घंटों में हमने खेल के दो प्रतीक रॉडनी मार्श और शेन वार्न को खो दिया.
गावस्कर ने वॉर्न की प्रशंसा की
गावस्कर ने तब वार्न की प्रशंसा की और स्वीकार किया कि उनका समय गलत था. उन्होंने कहा कि टीवी पर, मुझसे एक एंकर ने पूछा कि क्या वार्न सबसे महान स्पिनर हैं और मैंने अपनी ईमानदार राय दी. उन्होंने कहा कि उस प्रश्न को नहीं पूछा जाना चाहिए था और न ही इसका उत्तर दिया जाना चाहिए था क्योंकि यह किसी तुलना या मूल्यांकन के लिए सही समय नहीं था.
Also Read: RIP Shane Warne: शेन वॉर्न के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स का छलका दर्द, बोले- आज एक और रत्न खो दिया…
शेन वॉर्न ने 11 वनडे में टीम की कप्तानी की
उन्होंने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि वार्न उन महानतम क्रिकेटरों में से एक थे जिन्होंने कभी भी खेल की शोभा बढ़ाई. रोडनी मार्श भी खेल के सबसे महान विकेटकीपरों में से एक थे. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. शेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 708 टेस्ट विकेट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 293 विकेट उनके नाम हैं. शेन ने 11 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की, जिसमें 10 में जीत और सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा.