Legends Cricket League: वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान की होगी वापसी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से होगा सामना
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लीजेंड्स के उत्सव की वापसी हो रही है. दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटर एक साथ खेलते हुए नजर आयेंगे. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान शानदार योगदान दिया है.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) के दूसरे सत्र का आयोजन इस साल सितंबर में किया जाएगा. जिसमें पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ इरफान पठान में खेलते नजर आयेंगे. यही नहीं इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलते नजर आयेंगे.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलेंगे 110 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटर सितंबर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एसएलसी) के दूसरे सत्र में हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने बताया कि चार टीम और 110 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दूसरे सत्र में शिरकत करेंगे. पिछले सत्र में हिस्सा नहीं लेने वाले सहवाग ने कहा कि मुझे क्रिकेट के मैदान पर उतरना पसंद है. मैं एलएलसी के पहले सत्र में नहीं खेल पाया था, लेकिन एलएलसी के दूसरे सत्र के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना शानदार होगा. सहवाग के अलावा पठान बंधुओं ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है.
Also Read: ENG vs IND: वीरेंद्र सहवाग ने इस इंग्लिश बैटर को बताया टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जानें क्या कहा
आयुक्त रवि शास्त्री ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग को बताया उत्सव
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लीजेंड्स के उत्सव की वापसी हो रही है. दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटर एक साथ खेलते हुए नजर आयेंगे. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान शानदार योगदान दिया है. मैं लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सत्र में उन्हें खेलते हुए देखने का उत्सुक हूं.
आईपीएल की शैली में चार फ्रेंचाइजी टीम लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट के पहले सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने तीन टीम भारत, एशियाई और शेष विश्व का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की शैली में चार फ्रेंचाइजी टीम हिस्सा लेंगी. एलएलसी के सीइओ रमन रहेजा ने कहा कि फिलहाल हमारे पास 110 शीर्ष खिलाड़ियों का समूह है.
पाकिस्तान के खिलाड़ी भी होंगे शामिल
पिछली बार कोरोना की वजह से कई बार टालने के बाद इस लीग का आयोजन किया गया था. हालांकि इस बार आयोजन समय से होने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि अगस्त की शुरुआत में खिलाड़ी ड्राफ्ट प्रक्रिया के जरिए चार टीम में शामिल किया जायेगा. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. पिछली बार सचिन तेंदुलकर ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और शानदार बल्लेबाजी करते दिखे थे, लेकिन इस बार खेलने की संभावना नहीं है.