LLC 2022 Final: इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच आज खिताबी भिड़ंत, देखें संभावित प्लेइंग XI

इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच बुधवार (05 अक्टूबर) को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के फाइनल मुकबला खेला जाएगा. इंडिया ने पहले क्वालीफायर मैच में भीलवाड़ा किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था जबकि किंग्स ने दूसरे क्वालिफायर में गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल में जगह बनायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 12:59 PM

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) में आज (5 अक्टूबर) गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और इरफान पठान के भीलवाड़ा किंग्स के बीच खिताबी जंग होगी. यह फाइनल मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7­:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि इंडिया कैपिटल्स ने पहले क्वालिफायर मैच में भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से मात दे चुकी है. वहीं भीलवाड़ा किंग्स ने दूसरे क्वालिफायर में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनायी है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी रहेगी पिच और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

इंडिया कैपिटल्स vs भीलवाड़ा किंग्स

गौरतलब है कि गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी टीम सबसे पहले फाइनल में पहुंची. अब उनका सामना इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स की टीम से होगा. भीलवाड़ा किंग्स इस लीग के फाइनल मैच में किंग्स अपनी क्वालिफायर मैच की हार का बदला लेना चाहेंगी तो वहीं कैपिटल्स इस खिताब को अपने नाम करना चाहेंगी. आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीतने वाली टीम को 2 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी जबकि उपविजेता और अन्य सभी इनामों के लिए भी 2 करोड़ रूपये की राशि निर्धारित की गई है.

Also Read: IND vs SA: तीसरे T20 में रोहित-सूर्यकुमार समेत फ्लॉप रहे सभी भारतीय बल्लेबाज, देखें कैसे हारी टीम इंडिया
पिच रिपोर्ट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां 200 से भी ज्यादा के बड़े स्कोर को चेज किया जा चुका है. वहीं इस फाइनल में भी हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.

यहां देखें लाइव

इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग डीजनी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Also Read: IND vs SA: रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
इंडिया कैपिटल्स प्लेइंग XI

गौतम गंभीर (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), रॉस टेलर, एशले नर्स, लियाम प्लंकेट, मिशेल जॉनसन, पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और पवन सुयाल.

भीलवाड़ा किंग्स प्लेइंग XI

इरफान पठान (कप्तान), विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, जेसल करिया, यूसुफ पठान, राजेश बिश्नोई, टीनो बेस्ट, एस श्रीसंत, फिदेल एडवर्ड्स और मोंटी पनेसर.

Next Article

Exit mobile version