15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket 2022: कल से शुरू होगा ‘बॉस लोगों का गेम’, यहां जानें पूरा शेड्यूल, वेन्यू और सबकुछ

लीग का आगाज 16 सिंतबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स से होगा. जहां गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और वीरेंद्र सहवाग गुजरात जायंट्स के बीच मुकबाला खेला जाएगा. लीग चरण में 4 टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जाएंगे. वहीं 5 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) का दूसरा सीजन 16 सिंतबर से शुरु होने जा रहा है. जिसमें गौतम गंभीर से लेकर वीरेंद्र सहवाग जैसे भारत के बेहतरीन दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे से टकराएंगे. वहीं इस लीग की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स से होगी. जहां गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व वाली गुजरात जायंट्स के बीच पहला मुकबाला खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस लीग जुड़ी टीमें, मैच वेन्यू से लेकर लाईव प्रसारण और सबकुछ.

लीग चरण में दो बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी टीमें

बता दें कि पहले सीजन से बिलकुल अलग LLC टी20 के दूसरे सीजन में 4 नई फ्रेंचाइजी-आधारित टीमें हैं और वे कुल 12-मैचों के लीग चरण के दौरान दो बार एक-दूसरे का सामना करेंगी. वहीं मैचों के बीच में 4 दिन का आराम होगा. इस लीग में क्रिस गेल, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन और मुथैया मुरलीधरन जैसे महान दिग्गज हिस्सा लेंगे.


Also Read: World Wrestling Championships: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं
5 अक्टूबर को होगा फाइनल

लीग चरण के आखिर में टॉप दो टीमें 2 अक्टूबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में क्वालीफायर में खेलेंगी. इसके बाद जो भी विजेता टीम होगी वो 5 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. हालांकि, क्वालीफायर में हारने वाले को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा. जहां उसे 3 अक्टूबर को तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा.

मैच का समय और लाइव प्रसारण

इस टी20 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शाम 7.30 से शुरू होंगे. वहीं 2 मुकाबले शाम 4 बजे भी होंगे. 25 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स-गुजरात जायंट्स का मैच और क्वालिफायर 1 शाम 4 बजे शुरू होगा. आप लेजेंड्स क्रिकेट लीग की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) पर देख सकते हैं.

कहां होंगे मुकाबले

लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग चरण के मुकाबलों के लिए 5 वेन्यू का चयन किया गया है. जिसमें कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम, लखनऊ के एकाना, नई दिल्ली के अरुण जेटली, कटक के बाराबती और जोधपुर शामिल है. वहीं क्वालिफायर के मैच भी जोधपुर में खेले जाने हैं. अब तक एलिमिनेटर और फाइनल का वेन्यू घोषित नहीं किया गया है.

टीमें इस प्रकार हैं

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, फरवेज महरूफ, पंकज सिंह.
गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मानविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लिंघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओब्रायन, डेनियल विटोरी, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट, एल्टन चिगुंबरा.

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्करेनहास, रोमेश कालूविथतर्णा, रतिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह.
भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, शेन वाटसन, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, एस श्रीसंथ, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें