23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket: यूसुफ पठान की धुआंधार पारी से इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को चटाई धूल

इंडिया महाराजा ने यूसुफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव के तूफानी पारी के बदौलत वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट हराया. युसूफ पठान ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. 170 रनों के लक्ष्य को इंडिया महाराज ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के पहले दिन कोलकता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जॉइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. इंडिया महाराजा के लिए युसूफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं, मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाये थे. जवाब में इंडिया महाराजा ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की.

वर्ल्ड जॉइंट्स ने की शानदार बल्लेबाजी

इससे पहले मैच में वर्ल्ड जॉइंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के सलामी बल्लेबाज केविन ओ ब्रॉयन (31 गेंदों पर 51 रन) और हेमिल्टन मास्काजा (15 गेंदों पर 18 रन) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जुटाये. इसके अलावा दिनेश रामदीन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाये. वहीं कप्तान जैक कैलिस 12 और तिषारा परेरा 23 रन बनाकर आउट हुए. इंडिया महाराजा के लिए पंकज सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा और मोहम्मद कैफ को 1-1 सफलता मिली.

Also Read: ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया
यूसुफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने पलटा मैच

170 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग सिर्फ 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पार्थिव पटेल 18 और मोहम्मद कैफ 11 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इस तरह 50 रन पर तीन विकेट गिरने से इंडिया महाराजा पर हार का संकट छाने लगा. लेकिन युसूफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने तूफानी पारी खेलकर टीम को इस मुश्किल से बाहर निकाल. युसूफ पठान ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. वहीं तन्मय श्रीवास्तव ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बदौलत इंडिया महाराज ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें