18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket: परविंदर की घातक गेंदबाजी से मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स को रौंदा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे लीग मुकाबले में रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स को 10 रनों से हरा दिया. 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 163 रनों पर सिमट गई, जबकि सलामी बल्लेबाजों ने 75 रनों की साझेदारी की.

रांची : जीत की दहलीज पर खड़े गुजरात जायंट्स को आखिरी तीन ओवर में मणिपाल टाईगर्स ने हरा दिया. इन तीन ओवर में मणिपाल के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों का दबाव नहीं झेल पाए. आखिरी तीन ओवर में गुजरात ने नौ रन पर अपने छह विकेट खो दिए और 10 रन से यह मुकाबला हार गया. मणिपाल टाईगर्स द्वारा दिये गये 174 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जाएंट्स 163/9 रन ही बना पाई. गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

मणिपाल को लगे शुरुआती झटके

शानदार शुरुआत के बाद 24 के टीम स्कोर पर मणिपाल टाईगर्स के सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन (17) को रायद एमरिट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद हेमिल्टन मस्कजदा ने अपने आक्रमक तेवर दिखाते हुए रन गति तेज की. लेकिन वह सातवें ओवर में रजत भाटिया का शिकार हुए जिससे स्कोर 66/2 पहुंच गया. मस्कजदा ने 18 गेंदो पर दो छक्के और पांच चौक्कों की मदद से ताबड़तोड 37 रन बनाए.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

रजत उथप्पा को किया चलता

लेकिन रजत गेंद से कमाल करने के लिए तैयार थे. उन्होंने अगले ही ओवर में सेट बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (23 रन) को चलता किया, जिससे स्कोरकार्ड 83/3 पर पहुंच गया. सर्बजीत लड्डा ने भी रजत भाटिया का बखूबी साथ दिया और विपक्षी टीम की गति पर रोक लगाया. इस बीच लड्डा ने 91 के टीम स्कोर पर कोलिन डी ग्रेंडहोम (8 रन) का विकेट चटकाया. रजत ने अपने इसी स्पैल के तीसरे ओवर और पारी के 13वें ओवर में कायल कोर्ट्ज (9 रन) को बोल्ड कर आधी टीम को 104 पर संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया.

हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी

अपने पहले ही ओवर में महंगे साबित हो रहे जॉनसन ने अमितोस (6 रन) को बोल्ड कर संतोष जाहिर की. दूसरे छोर पर कहर बरपा रहे थिसारा परेरा (17 गेंदों पर 32 रन) को ईश्वर चौधरी ने आउट कर स्कोर 145/7 किया. ट्रेंट जॉनसन ने हरभजन सिंह (3 रन) को अपना दूसरा शिकार बनाया. नाबाद इमरान खान (16 रन) और प्रवीण कुमार (7 रन) के साथ मणिपाल टाईगर्स ने निर्धारित बीस ओवर्स में 173/8 रन जुटाए. रजत भाटिया (3/31) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट जॉनसन (2/33) ने दो को शिकार बनाया.

Also Read: रोहित शर्मा बतौर कप्तान पास हुए या फेल? वर्ल्ड कप 2023 में हार से बाद जाएगी कप्तानी!

गेल और कैलिस के बीच 75 रनों की शुरुआती साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुये क्रिस गेल और जेक कैलिस ने तेज शुरुआत के साथ 75 रन जोड़े. सातवें ओवर में गेंदबाज इमरान खान ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए गेल का विकेट चटकाकर गुजरात जायंट्स को पहला झटका दिया. गेल ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए. इसके बाद कप्तान हरभजन ने गेंदबाजी संभाली और अपने पहले स्पैल में लगातार दो ओवर्स में रिचर्ड लेवी (5) और केविन ओ ब्रायन (9) को वापिस भेजा और स्कोर 99/3 हो गया.

पार्थिव ने कैलिस के साथ की 55 रनों की साझेदारी

नये बल्लेबाज कप्तान पार्थिव पटेल और जैक कैलिस की 55 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. तभी परविंदर अवाना ने एक ही ओवर मेंजैक कैलिस (56) और चिराग खुराना (2) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कैलिस ने 41 गेंदों की शानदार पारी में आठ चौके जड़े. पारी के 19वें ओवर में थिसारा परेरा द्वारा पटेल (35) और ट्रेंट जॉनसन (0) के आउट होते ही 158/7 के साथ गुजरात जाएंट्स पर हार का खतरा मंडराने लगा.

Also Read: कपिल देव को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इनवाइट नहीं किए जाने पर भड़के जयराम रमेश, कह दी बड़ी बात

अवाना ने 4 विकेट चटकाए

अवाना ने पारी के अंतिम ओवर में रायद इमरिट और सर्बजीत लड्डा को बिना खाते खोले आउट कर गुजरात जाएंट्स को 163/9 पर रोकने में कामयाब हासिल की. अवाना (4/19) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि थिसारा परेरा (2/6) और हरभजन सिंह (2/12) ने दो-दो विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें