Legends League Cricket: यूसुफ पठान के साथ विवाद करने पर मिशेल जॉनसन पर लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एक मैच में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जॉनसन एक दूसरे से भिड़ गये. जॉनसन ने पठान को धक्का दे दिया. इसके बाद उन पर जांच बैठायी गयी और उनके चेतावनी दी गयी साथ ही मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया.

By AmleshNandan Sinha | October 3, 2022 11:51 PM

इंडिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को रविवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग मैच के दौरान तीखी बहस में शामिल होने के लिए चेतावनी दी गयी और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यह घटना इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच क्वालीफायर मैच के दौरान हुई, जहां जॉनसन भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान के साथ मौखिक बकबक में शामिल हो गये. अंपायरों के हस्तक्षेप करने से पहले उन्हें पठान को धक्का देते देखे गया.

घटना की विस्तृत जांच के बाद, लीजेंड्स लीग क्रिकेट कमिश्नर रवि शास्त्री की अध्यक्षता में एक अनुशासन समिति ने गेंदबाज को दंडित करने और उसे आधिकारिक चेतावनी भेजने का फैसला किया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि हम इस लीग के माध्यम से गंभीर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां हैं. कल क्वालीफायर मैच के दौरान मैदान पर जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. किसी निष्कर्ष पर आने से पहले हमने कई बार वीडियो को बारीकी से देखा है.

Also Read: Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इरफान पठान का जलवा, पाक खिलाड़ियों को बनाया शिकार

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी को एक स्पष्ट संदेश है कि खेल की भावना प्रमुख महत्व की है और इस तरह की चीजें इस लीग में दोहराई नहीं जायेंगी. मैच की बात करें तो भीलवाड़ा किंग्स के लिए युसूफ पठान अच्छी फॉर्म में थे. उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में 48 रन बनाये, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. दूसरी ओर, जॉनसन थोड़े महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट लिये.

आखिर में जॉनसन ने ही पठान का विकेट हासिल किया. किंग्स ने 20 ओवर के अपनी पारी में 4 विकेट पर 226 रन बनाये. इंडिया कैपिटल्स ने एक आश्चर्यजनक पीछा किया क्योंकि रॉस टेलर ने सिर्फ 39 गेंदों में 84 और एशले नर्स ने सिर्फ 28 गेंदों में 60 रन बनाए. इंडिया कैपिटल्स ने 3 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली. दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला करने के लिए भीलवाड़ा किंग्स अंतिम प्लेऑफ मैच में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version