17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket: हर्शल गिब्स, जयसूर्या की जगह शेन वॉटसन-डेनियल विटोरी वर्ल्ड जायंट्स टीम में शामिल

16 अगस्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर मैदान पर धमात मचाते नजर आयेंगे. पहला मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जायेगा. सौरव गांगुली इंडिया महाराजा की कप्तानी करते नजर आयेंगे. यह एक चैरिटी मैच होगा. वीरेंद्र सहवाग भी टीम का हिस्सा हैं.

Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजकों ने शनिवार को पुष्टि की कि हर्शल गिब्स और सनथ जयसूर्या की जगह शेन वॉटसन और डेनियल विटोरी को विश्व जायंट्स टीम में शामिल किया गया है. यह मुकाबला 16 सितंबर को ईडन गार्डन्स में भारत महाराजा के खिलाफ खेला जायेगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने विशेष मैच के लिए विश्व जायंट टीम में हर्शल गिब्स और सनथ जयसूर्या को शामिल करने का फैसला किया है.

Also Read: सचिन तेंदुलकर को अपनी तरह बताने वाले इस क्रिकेट लीजेंड की कैप तीन लाख 40 हजार डॉलर में हुई नीलाम
पहला मुकाबला 16 अगस्त को

इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक विशेष मैच 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा और 17 सितंबर से लीजेंड्स लीग का दूसरा संस्करण शुरू होगा. यह विशेष मैच चैरिटी मैच होगा. भारत महाराजाओं का नेतृत्व सौरव गांगुली करेंगे जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे. इस मैच में 10 विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे. लीग अगले दिन, 17 सितंबर, 2022 से शुरू होगी, जिसमें फ्रैंचाइज़ी प्रारूप में चार टीमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

भारत मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस टूर्नामेंट के इस सीजन में कुल मिलाकर 15 मैच खेले जायेंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं. एक गौरवान्वित भारतीय के रूप में, मुझे यह बताते हुए बेहद संतुष्टि हो रही है कि स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष में हमने इस साल की लीग को इसी को समर्पित करने का फैसला किया है.

Also Read: सौरव गांगुली एक बार फिर मैदान पर लगायेंगे चौके और छक्के, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे चैरिटी मैच
ये हैं टीमें

भारत महाराजा : सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा.

वर्ल्ड जायंट्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, जैक्स कैलिस, डेनियल विटोरी, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ’ब्रायन, दिनेश रामदीन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें