MS Dhoni ने अपनी फिल्म LGM का ट्रेलर और ऑडियो किया लॉन्च, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सबसे सफल कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्रोडक्शन की बनी पहली फिल्म LGM का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च कर दिया.

By Saurav kumar | July 10, 2023 7:00 PM
an image

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सबसे सफल कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्रोडक्शन की बनी पहली फिल्म LGM का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च कर दिया. धोनी ने इसका ऑडियो और ट्रेलर चेन्नई में लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी और फिल्म के निर्माता रमेश थमिलमणी साथ नजर आएं.

धोनी ने LGM का ट्रेलर किया लॉन्च

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी पहली फिल्म एलजीएम का ट्रेलर और ऑडिया लॉन्च किया. एलजीएम के ट्रेलर लॉन्चिंग कार्यक्रम में टीम के मुख्य अभिनेता हरिश कल्याण, नादिया और इवाना भी मौजूद रहें. वहीं भारतीय टीम के युवा आलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार दीपक चाहर भी एलजीएम के ट्रेलर लॉन्चिंग के कार्यक्रम में पहुंचे थे.

फिल्म को लेकर धोनी ने कही बड़ी बात

वहीं फिल्म लॉन्चिंग के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने मूवी के बारे में बात भी की धोनी ने कहा कि ‘जैसा मेरे मन में आएगा मैं बोलूंगा. मैंने साक्षी को तमिल में बुरे शब्द नहीं सिखाए क्योंकि मैं खुद तमिल में कोई बुरे शब्द नहीं जानता. फिल्म में दोनों महिलाओं ने हरीश को बोलने नहीं दिया. हर कोई कहता है कि उसने दो बार शादी की है. उसे बोलने की जरूरत नहीं है और वह सुनता रहेगा. एलजीएम सबसे तेजी से शूट होने वाली तमिल फिल्म है और हमने इसे रिकॉर्ड समय में शूट किया है. मैंने सुनिश्चित किया कि टीम के सभी लोगों के लिए खाना अच्छा हो.’

फिल्म के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने दीपक चाहर के मजे लिए. धोनी ने कहा कि ‘दीपक चाहर के लिए, मुझे आसानी से कोई शब्द नहीं मिल रहा है. वह एक समय पर आते हैं और एक समय पर चले जाते हैं और “मेरा सिर खाते हैं”. लेकिन खुशी है कि वह परिपक्व हो रहे हैं. वह 50 साल की उम्र में जीवा की तरह परिपक्व हो जाएंगे.’

Exit mobile version