Live Cricket Score, Ind Vs Eng: हार्दिक को मिली सफलता, बेथल को भेजा पवेलियन
India vs England T20 2025 Cricket Match Live Score and Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत जीत से आगाज करना चाहेगा.
क्रिकेट लाइव स्कोर, India vs England T20 2025 Cricket Match Live Score and Updates: यहां देखें सभी अपडेट
लाइव स्कोर, इंग्लैंड – 109/8 (16.2 ओवर)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित इडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. अक्षर पटेल को उनका डिप्टी बनाया गया है. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने मंगलवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जबकि भारत की प्लेइंग इलेवन टॉस के बाद घोषित होगी. एक साल से ज्यादा समय से मैदान से बाहर रहे मोहम्मद शमी पर सभी की निगाहें होंगी. शमी की जोरदार वापसी भारत के लिए इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया है. बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
इंग्लैंंड को छठा झटका, ओवरटन आउट
ओवरटन के रूप में इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. इंग्लैंड की टीम को 100 के स्कोर के नीचे ही छठा झटका लगा है. हालांकि एक छोर पर कप्तान बटलर जमे हुए हैं.
बटलर ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया है.
हार्दिक को मिली सफलता, जैकब बेथल को किया आउट
हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिल गई है. उन्होंने जैकब बेथल को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया है. इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.
चक्रवर्ती ने चटकाए एक ही ओवर में दो विकेट
वरुण चक्रवती की फिरकी का जादू चल गया है. चक्रवती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया है. इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.
अर्शदीप को दूसरी सफलता, डकेत आउट
अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबात बेन डकेत को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. रिंकू सिंह ने शानदार कैच पकड़कर डकेत की पारी का अंत किया. पावर प्ले में यह मेहमान टीम का दूसरा विकेट गिरा है.
इंग्लैंड को पहला झटका, फिल साल्ट आउट
अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को पारी की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को सैमसन के हाथों कैच करा दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान जोस बटलर आए हैं. साल्ट खाता भी नहीं खोल पाए.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू फिल साल्ट और बेन डकेत क्रीज पर
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. सलामी बल्लेबाज के रूप में फिल साल्ट और बेन डकेत क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कर रहे हैं.
शमी प्लेइंग इलेवन से गायब
मोहम्मद शमी को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. भारत ने अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया है. शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए हें, ऐसे मे उन्हें ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए था.
सूर्यकुमार को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा
टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट गीला लग रहा है, बाद में ओस होगी. बाद में यह भारी हो जाएगा. लड़के कमाल के रहे हैं और तैयारियां अच्छी रही हैं, इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. दोनों पक्षों के बीच यह शानदार मुकाबला होने वाला है. हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात : बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस के बाद कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, निश्चित रूप से अच्छा मैच होने वाला है. आस-पास कुछ ओस होगी. यह एक शानदार मैदान है. इन परिस्थितियों में भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है.
भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम को कम स्कोर पर रोकने का प्रयास करेंगे.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
क्या रिंकू को मिलेगा मौका?
धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला जब बोलता है तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज की तबीयत बिगड़ जाती है. यह देखना मजेदार होगा कि उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. भारत के लिए अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. हालांकि, टीम में रिंकू की जगह को लेकर समस्या बनी हुई है. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सही प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देना टीम प्रबंधन के लिए एक कठिन काम होगा.