18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम प्रबंधन के कहने पर क्यूरेटर ने आखिरी समय में बदला था पिच, 100 रन बनाना हुआ मुश्किल, किया गया बर्खास्त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई. क्योंकि पिच पर काफी टर्न था. ऐसा ही रांची में भी देखा गया. मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये विकेट निश्चित रूप से टी20 क्रिकेट के लिए नहीं बने थे. लखनऊ के पिच क्यूरेटर को बर्खास्त हो गया.

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला लो स्कोरिंग रहा. टीम इंडिया के स्पिनरों ने मेहमान टीम को 99 रनों पर रोक दिया. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. भारतीय बल्लेबाजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 100 रन बनाने में भारतीय बल्लेबाजों को 19.5 ओवर लगे. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पिच की आलोचना की. अब द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम प्रबंधन के कहने पर ही पिच क्यूरेटर ने आखिरी समय में पिच बदल दी थी.

सूर्यकुमार ने जड़ा विजयी चौका

सूर्यकुमार यादव ने पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलायी. यह एक ऐसा टी20 मुकाबला रहा, जिसकी दोनों पारियों में एक भी छक्का नहीं लगा. पिच को लेकर कथित तौर पर क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है. भारत की ओर से स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल ने 13 ओवर फेंके. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने भारत को फिरकी का जबर्दस्त डोज दिया. कप्तान मिचेल सेंटनर, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी, ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल और पार्ट-टाइमर मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स जैसे स्पिनरों ने 17 ओवर फेंके.

Also Read: IND vs NZ T20: इकाना स्टेडियम के खराब पिच पर मचा बवाल, स्थानीय क्यूरेटर को हटाया, नहीं संभालेंगे मैदान का काम
30 ओवर स्पिनरों ने की गेंदबाजी

39.5 ओवरों में से 30 ओवर स्पिनरों द्वारा फेंके गये. केवल 3 ओवरों से विश्व रिकॉर्ड टूटने से रह गया. भारत की छह विकेट से जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं, यह काफी टर्न वाला पिच था. मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं. उन्होंने रांची के पिच पर मिल रही टर्न का भी जिक्र करते हुए कहा कि ये दोनों पिच टी20 के लिए नहीं बने थे.

किया जा रहा चौंकाने वाला दावा

द इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया भारतीय टीम प्रबंधन ने लखनऊ क्यूरेटर से अंतिम समय में पिच बदलने का अनुरोध किया था. सूत्रों के अनुसार, क्यूरेटर ने खेल के लिए पहले से दो काली मिट्टी की पिचें तैयार की थीं. हालांकि, मैच से तीन दिन पहले टीम प्रबंधन के अंतिम समय के अनुरोध पर क्यूरेटर को लाल मिट्टी से बनी एक नयी पिच तैयार करने के लिए कहा गया था. नयी पिच शॉर्ट नोटिस पर पूरी तरह से तैयार नहीं की जा सकती थी, और इसलिए पिच धीमी रही. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ग्वालियर के संजीव अग्रवाल को अब आईपीएल 2023 को ध्यान में रखते हुए लखनऊ का क्यूरेटर नियुक्त किया गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स इस स्थल पर अपने घरेलू मैच खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें