21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘CSK से जुड़ने के लिए 20 किलो वजन कम करो’, MS Dhoni ने किसके लिए कही ये बात

2018 एशिया कप में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच टाई होने के बाद अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान असगर एमएस धोनी से बातचीत की उन्होंने बताया, 'मैंने एमएस धोनी के साथ लंबी बातचीत की. उस दौरान उन्होंने शहजाद को लेकर कई सारी बाते कही.

भारतीय टीम के सफल कप्तान और CSK के वर्तमान कप्तान एमएस धोनी को हम सभी भली भांति जानते हैं. एमएस ने कई खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते उन्हें रातों रात स्टार बनाया है. आईपीएल के दौरान भी, भारत के हीं नहीं बल्कि कई अन्य देश के युवा खिलाड़ी धोनी को मैच से पहले और मैच के बाद घेर के खड़ा रहते हैं और उनसे बैटींग और विकेटकिपींग स्किल सीखते नजर आते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने एमएस धोनी के साथ हुई एक दिलचस्प बातचीत का जिक्र किया. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके और एमएस धोनी के बीच अफगानिस्तान के साथी खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद को लेकर बातचीत हो रही थी. टीम में जगह देने वाली बात पर धोनी ने उनसे कहा, अगर शहजाद 20 किलो वजन कम कर लेते हैं तो वह उन्हें आईपीएल में चुनेंगे. उन्होंने बताया कि ये बात 2018 एशिया कप में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच टाई होने के बाद हुई थी.

एमएस धोनी शानदार कप्तान हैं: असगर अफगान

2018 एशिया कप में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच टाई होने के बाद अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान असगर एमएस धोनी से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया, ‘मैंने एमएस धोनी के साथ लंबी बातचीत की. वह एक शानदार कप्तान हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए भगवान का उपहार हैं. वह एक अच्छे इंसान हैं.हमने मोहम्मद शहजाद के बारे में बहुत बात की. मैंने धोनी भाई को बताया कि शहजाद हैं. ये आपका बहुत बड़ा प्रशंसक है.’ तब माही भाई ने कहा, ‘शहजाद का पेट बड़ा हो गया है और अगर वह 20 किलो वजन कम कर लेता है, तो मैं उसे आईपीएल में चुनूंगा.’ लेकिन जब शहजाद सीरीज के बाद अफगानिस्तान लौटे, तो उनका वजन 5 किलो और बढ़ गया.

मैच के बाद असगर ने जाहिर किया एक्सपीरियंस

भारत बनाम अफगानिस्तान 2018 एशिया कप मैच टाई होने बाद असगर ने मैच को लेकर अपना एक्सपीरियंस जाहीर किया. उन्होंने कहा, ‘2018 एशिया कप का टाई मैच मेरे लिए सबसे अच्छा पल था. वह सबसे अच्छा मैच था. अफगानिस्तान और भारतीय प्रशंसक दोनों तनाव में थे. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी और अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए एक विकेट की जरूरत थी. आखिरी ओवर राशिद ने डाला. जब तीन गेंदें शेष थीं, तब जड़ेजा स्ट्राइक पर थे. नबी और राशिद आए और बोले, ‘कैप्टन, सभी खिलाड़ियों को 30 यार्ड के अंदर या जडेजा के बिल्कुल करीब के आओ. मिड-ऑन की ओर.’ मैंने राशिद को लेग ब्रेक गेंदबाजी करने के लिए कहा और जडेजा मिड-विकेट की दिशा में नजीब की गेंद पर कैच आउट हो गए. राशिद बहुत खुश थे, उन्होंने मुझे गले लगा लिया. मुझे पता था कि जडेजा कुछ जगह बनाएंगे और गेंद को स्मैश करने की कोशिश करेंगे. अंत में कैच देना ही होगा और उसने वैसा ही किया. मैं राशिद को श्रेय दूंगा जिन्होंने अच्छी और योजना के अनुसार गेंदबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें