19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड में दनादन टीम खरीद रहे भारतीय, अब LSG मालिक संजीव गोएनका ने खरीदी टीम, खर्च किए करोड़ों रुपये

Sanjiv Goenka: IPL में Lucknow Super Giants और दक्षिण अफ्रीका में डरबन सुपरजाएंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने इंग्लैंड की The Hundred लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रैंचाइजी को खरीद लिया है.

Sanjiv Goenka: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और डरबन सुपरजायंट्स के आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने इंग्लैंड के “द हंड्रेड” टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रैंचाइजी का अधिग्रहण कर लिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील की सटीक कीमत स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमानित मूल्य लगभग £107 मिलियन बताया जा रहा है. यह कीमत लंदन स्पिरिट फ्रैंचाइज़ी के कुल मूल्यांकन का लगभग आधा है, जिसे अमेरिकी टेक उद्योग के अरबपतियों के एक समूह को बेचा गया था.

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार आरपीएसजी समूह ने फ्रेंचाइजी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई. आरपीएसजी समूह ने इससे पहले शुक्रवार को ‘लंदन स्पिरिट’ के लिए असफल बोली लगाई थी. इस समूह ने हालांकि कथित तौर पर लगभग 116 मिलियन पाउंड में मैनचेस्टर स्थित द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी हासिल कर ली. आरपीएसजी समूह ने सोमवार को द हंड्रेड फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के संचालन के लिए लंकाशायर के साथ साझेदारी का अधिकार हासिल कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘दोनों पक्ष (लंकाशर और आरपीएसजी समूह) अब आठ सप्ताह तक इस सौदे की शर्तों पर चर्चा करेंगे. लंकाशर ने पहले सुझाव दिया है कि वे अपने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी में से कुछ को बेचने के बारे में चर्चा के लिए तैयार हैं. यह रकम हालांकि इतनी अधिक होनी चाहिये कि वह अपने बैंक ऋण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चुकाने में सक्षम हो.’’ आरपीएसजी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक गोयनका ने 2022 में एसए20 में डरबन फ्रेंचाइजी खरीदने से पहले 2021 में आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था.

इससे पहले शुक्रवार को, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा, टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष सत्यन गजवानी, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, सिल्वरलेक टेक्नोलॉजी के सीईओ एगॉन डरबन, सिकोया के जिम गोएट्ज और अन्य दो निवेशकों ने लंदन स्पिरिट फ्रैंचाइजी को हासिल करने के लिए एक संघ का गठन किया. लंदन स्पिरिट का होम ग्राउंड प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम है.

निकेश अरोड़ा, सुंदर पिचाई और शांतनु नारायण को क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक माना जाता है, जबकि सत्य नडेला अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में सिएटल ऑर्कस फ्रैंचाइज़ी के सह-मालिक हैं. वहीं, सत्यन गजवानी विलो टीवी के मालिक हैं, जो पश्चिमी देशों में क्रिकेट का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और साथ ही क्रिकबज का संचालन भी करता है.

रोहित और विराट के बल्ले से गूंजेगी दहाड़, वनडे क्रिकेट में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार

Champions Trophy 2025: मिलने लगी भारत के मैच की टिकटें, जानें कीमतें और कैसे करें बुक

भाषा के इनपुट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें