25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुंगी एनगिडी ने की एमएस धोनी की जमकर तारीफ, आईपीएल में खुद पर विश्वास जताने के लिए कहा शुक्रिया

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आईपीएल के अपने अनुभव साझा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने ऊपर भरोसा दिखाने के लिए धोनी का शुक्रिया कहा. उन्होंने सीएसके के लिए खेले अपने दिनों को याद किया. 2022 सीजन में एनडिगी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने अपने करियर में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उनकी क्षमता का कोई खिलाड़ी मैच जीतने के लिए उन पर विश्वास करता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. सीएसके ने 2018 में एनगिडी को अपने साथ जोड़ा था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनगिडी ने उस सत्र में 14.18 के औसत से 11 विकेट चटकाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

2021 में सीएसके का हिस्सा थे एनगिडी

एनडिगी 2021 में भी खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम का हिस्सा थे. एनगिडी ने ‘द गार्डियन’ से कहा कि धोनी की क्षमता का कोई खिलाड़ी अगर 22 साल की उम्र में मैच जितवाने के लिए मुझे पर विश्वास करता है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. 26 साल ने इस तेज गेंदबाज ने बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से निपटने को सिखाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया.

Also Read: Eng vs Ind: भारत-इंग्लैंड मैच में अचानक हुई एमएस धोनी की एंट्री, खिलाड़ियों से की बात, तस्वीरें वायरल
60 हजार दर्शकों के सामने पहली बार खेला

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने मुझे सिखाया की बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से कैसे निपटना है. मैं कभी 60 हजार दर्शकों के सामने नहीं खेला था और शुरुआत में यह हैरानी भरा लगता था. लेकिन एक बार सामंजस्य बैठाने के बाद यह अच्छा लगता है. वर्ष 2020 शानदार प्रदर्शन के लिए एनगिडी को दक्षिण अफ्रीका का साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुना गया लेकिन इस साल उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवा दी.

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने एनगिडी को चुना था

इस साल आईपीएल में एनगिडी को दिल्ली कैपिटल्स ने चुना लेकिन उन्हें अपनी नयी टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. इस तेज गेंदबाज का हालांकि मानना है कि टीम में बने रहकर और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी को गेंदबाजी करके उन्हें खिलाड़ी के रूप में निखरने में मदद मिली. एनगिडी ने हाल में भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की और उन्हें इंग्लैंड के आगामी दौरे पर तीनों प्रारूपों के लिए नयी गेंद के गेंदबाज के रूप में टीम में अपनी जगह पक्की करने की उम्मीद है.

Also Read: IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को भारत के खिलाफ मैच से पहले आयी एम एस धोनी की याद
बढ़ा हुआ है एनगिडी का आत्मविश्वास

उन्होंने कहा कि मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, लय अच्छी है और मैं यहां खेलने को लेकर उत्सुक हूं. मुझे इंग्लैंड के दर्शकों के सामने खेलना पसंद है और हमेशा अच्छी छींटाकशी होती है इसलिए मैं उत्साहित हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें