आ गई साल की पहली हैट्रिक, श्रीलंका के खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में मचाया धमाल, IPL में इस टीम का है हिस्सा

Maheesh Theekshana: साल 2025 की पहली हैट्रिक महीष ताक्षणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में हासिल की.

By Anant Narayan Shukla | January 8, 2025 1:44 PM
an image

Maheesh Theekshana: 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ रिकॉर्ड बनने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के मैच में जबरदस्त धमाल मचा है. 2025 की सबसे पहली हैट्रिक लेकर गेंदबाज महीष तीक्षणा ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने दो ओवर में यह कारनामा किया है. एक मैच में कुल 4 विकेट लेकर महीष तीक्षणा राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं, क्यों कि वे इस बार के आईपीएल में संजू सैमसन की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. 

श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच आज हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ जिसके ओवर घटाकर 37-37 ओवर का कर दिया गया. न्यूजीलैंड का स्कोर 143 रन था और लगभग 20 ओवर हो चुके थे, तब तक टीम ने केवल दो विकेट गंवाए थे. लेकिन इसके बाद मैच की दिशा बदलनी शुरू हुई, खासकर जब महेश थीक्षाना गेंदबाजी करने आए. उन्होंने दो ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की.

दो ओवर में ली हैट्रिक

महीष तीक्षणा ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल सेंटरन को आउट किया, जिन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने नाथन स्मिथ को भी आउट किया, जो अपनी पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले वापस चले गए. इसके बाद महीष का ओवर खत्म हो गया, फिर 37वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मैट हैनरी को आउट किया, और इस तरह उनकी हैट्रिक पूरी हो गई. हालांकि, ये तीन विकेट दो अलग-अलग ओवरों में आए, लेकिन तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने के कारण यह साल की पहली हैट्रिक के रूप में इतिहास में दर्ज हो गई.

चेन्नई से राजस्थान का किया सफर

महीष तीक्षणा 2024 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. तीक्षणा ने जिस तरह से न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया, वह राजस्थान रॉयल्स और उनके कप्तान संजू सैमसन के लिए एक बड़ा जैकपॉट हैं.

मैच का हाल

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 255 रन बनाये. तीक्षणा ने 8 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने चैपमैन को भी 62 रन पर आउट किया. वानिंदु हसरंगा ने सबसे बड़ी पारी खेलने वाले रचिन रविंद्र को आउट किया, जिन्होंने 79 रन बनाये, जबकि ग्लेन फिलिप्स को भी 22 रन पर आउट किया. 

Exit mobile version