T20 World Cup Final से पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे जयवर्धने, पोलाक और ब्रिटिन
ICC Hall of Fame महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर शॉन पोलाक और इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज जेनेट ब्रिटिन को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल से पहले साथी आईसीसी हॉल ऑफ फेम सर क्लाइव लॉयड द्वारा आधिकारिक रूप से शामिल किया जायेगा.
श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर शॉन पोलाक और इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज जेनेट ब्रिटिन को रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल (T20 World Cup Final ) से पहले आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) में शामिल किया जायेगा.
इन तीन क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल से पहले साथी आईसीसी हॉल ऑफ फेम सर क्लाइव लॉयड द्वारा आधिकारिक रूप से शामिल किया जायेगा.
Also Read: T20 WC में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद घर नहीं लौटी पाकिस्तानी टीम, इस देश की लिए हुई रवाना
आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) हॉल ऑफ फेम खेल के महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को मान्यता देता है. 2009 में इसकी शुरुआत हुई थी, तब से 106 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा चुका है.
Also Read: T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कौन बनेगा चैंपियन, आंकड़े कर रहे इस टीम की ओर इशारा
ब्रिटिन का 2017 में निधन हो गया था, वह 19 साल तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम की अहम खिलाड़ी रहीं. उन्होंने 1979 से 1998 तक महिला क्रिकेट के लिये मार्ग प्रशस्त किया.
जयवर्धने 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली और चार अन्य प्रमुख आईसीसी फाइनल्स में पहुंचने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे. पोलाक खेल के महान गेंदबाजी ऑल राउंडर में से एक हैं. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 3000 रन बनाने और 300 विकेट चटकाने का ‘डबल’ पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी थे.