नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुआई में क्रिकेट जगत ने दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी जिन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया.
धौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद . शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये .” तेंदुलकर ने धौनी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा है महेंद्र सिंह धोनी. एक साथ 2011 विश्व कप जीतना मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ लम्हा है.
Also Read: कुछ इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टार बने धौनी, पढ़ें उनका क्रिकेट करियर
आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.” भारतीय कप्तान के रूप में धौनी की जगह लेने वाले कोहली ने कहा कि इस पूर्व कप्तान ने देश के लिए जो किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा.
कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘सभी क्रिकेटरों को एक दिन अपनी यात्रा का अंत करना होता है लेकिन जब आप किसी को इतने करीब से जानते हो और वह इस फैसले की घोषणा करता है तो आप अधिक भावुक हो जाते हो. आपने देश के लिए जो किया वह हमेशा सभी के दिलों में रहेगा.” भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा. आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना और आपको काम में बेहद पेशेवर के रूप में देखना सम्मान की बात रही. इसकी कोई बराबरी नहीं है. लुत्फ उठाएं.”
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने धौनी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘‘शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए महेंद्र सिंह धौनी को बधाई. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही. आपका धैर्यवान रवैया और कप्तान के रूप में आपने जो गौरवपूर्ण लम्हे दिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. आपको शुभकामनाएं. ”
अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘अब ऐसा खिलाड़ी होना, मिशन इंपॉसिबल है. ना कोई है, ना कोई था, ना कोई होगा धौनी के जैसा. खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन उसके जितना धैर्यवान नहीं होगा. धौनी इस तरह से लोगों से जुड़ा कि वह कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए परिवार के सदस्य की तरह था. ओम फिनिशाय नम:. ”
स्टार भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट किया, ‘‘बड़ा भाई, मेंटर, कप्तान और इससे भी बढ़कर खेल का महान खिलाड़ी. कप्तान आपसे बहुत कुछ सीखा. खेल को आपकी कमी खलेगी.” पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने लिखा, ‘‘ऐसा कप्तान जिसने अपने खिलाड़ियों को पूरा उपयोग किया. आपके साथ गेंदबाजी करते हुए जो स्वतंत्रता मिली उसका लुत्फ उठाया. आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं महेंद्र सिंह धोनी.”
स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘लीजेंड ने हमेशा की तरह अपनी शैली में संन्यास लिया. महेंद्र सिंह धौनी आपको देश के लिए सब कुछ दिया. चैंपियन्स ट्रॉफी जीत, 2011 विश्व कप और चेन्नई आईपीएल खिताब, ये जीत हमेशा मेरी यादों में रहेंगी. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.” इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज और अब कमेंटेटर केविन पीटरसन ने रिटायर खिलाड़ियों के क्लब में धौनी का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, ‘‘रिटायरमेंट क्लब में स्वागत है महेंद्र सिंह धोनी. क्या जादुई करियर रहा .”
Posted By – Pankaj Kumar Pathak