Loading election data...

बाल के बाद अब फ्रेंच कट दाढ़ी के नये लुक में नजर आये महेंद्र सिंह धौनी, Video Viral

IndiaFightsCoronavirus : बीसीसीआई ने इस महामारी के मद्देनजर आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.

By ArbindKumar Mishra | March 15, 2020 3:53 PM

चेन्‍नई : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी नये लुक में नजर आ रहे हैं. नये लुक में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में धौनी छोटे-छोटे बाल में नजर आ रहे हैं, लेकिन धौनी का एक और खास लुक ने उनके चाहने वालों को काफी प्रभावित किया. दरअसल धौनी ‘फ्रेंच कट दाढ़ी’ में नजर आ रहे हैं.

धौनी फ्रेंच कट दाढ़ी में भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. फैन्‍स में भी इस नये लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. चेन्‍नई में धौनी का काफी क्रेज है. एक फैन्‍स ने तो उन्‍हें यहां तक कह दिया कि चेन्‍नई उनका घर है. धौनी ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया और समर्थन में हाथ हिलाकर अभिवादन किया. धौनी का नये लुक वाले वीडियो को अब तक करीब 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.

गौरतलब है कि धौनी अपने नये-नये लुक के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल की बात करें तो धौनी हर सिजन में नये लुक में नजर आते हैं. धौनी का एक लुक सबसे अधिक वायरल हुआ था, जिसे उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया था. धौनी ने जब क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था उस समय वो लंबे-लंबे बाल रखा करते थे. लंबे बाल में धौनी काफी फेमस हुए थे. उसी तरह इस बार भी धौनी नये लुक ‘फ्रेंस कट दाढ़ी’ में दिख रहे हैं.

धौनी जब चेपक स्‍टेडियम से अभ्‍यास करके लौट रहे थे, तो उनसे मिलने वालों की संख्‍या काफी थी. स्‍टेडियम में उनके समर्थक काफी देर से उनका इंतजार भी कर रहे थे. जब धौनी मैदान से बाहर आ रहे थे, तो फैन्‍स उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में खड़े थे. धौनी ने भी किसी को निराश नहीं किया.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने आईपीएल 13 का इंतजार लंबा कर दिया है. बीसीसीआई ने इस महामारी के मद्देनजर आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. आईपीएल 13 को लेकर महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सबसे पहले तैयारी शुरू कर दी थी. टीम इंडिया से बाहर चल रहे धौनी ने भी लंबे समय के बाद हाथ में बल्‍ला थामा और मैदान पर जमकर पसीना बहाया. लेकिन कोरोना के कारण चेन्‍नई ने अपने अभ्‍यास को भी रद्द कर दिया है. जिसके बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे हैं. धौनी भी अपने गृह नगर रांची वापस लौअ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version