Video: पाकिस्तान में किंग का जलवा, गूंज रहा ‘मैं हूं विराट कोहली’, ‘आरसीबी जिंदाबाद’ का नारा
Virat Kohli: पाकिस्तान में कराची स्टेडियम में 14 फरवरी को ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मैच खेला गया. इसी दौरान पाकिस्तानी फैंस ने कोहली जिंदाबाद के नारे लगाकर हैरान कर दिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IND-vs-ENG-2025-02-15T073637.226-1024x683.jpg)
Virat Kohli: मैं हूं कोहली, विराट कोहली जिंदाबाद, मेरा नाम करन है, लेकिन इलाके के लोग मुझे विराट कोहली बुलाते हैं. ये फैंस की गूंज भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में मच रही है. विराट कोहली की बल्लेबाजी के दीवाने पूरी दुनिया में कहीं न कहीं अतरंगी चीजें करते दिख जाते हैं, लेकिन पाकिस्तान में जिस तरह विराट की दीवानगी का डंका बजता है, वैसा कहीं देखने को नहीं मिलता. ताजा मामला पाकिस्तान के कराची का है, जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान नेशनल स्टेडियम के बाहर पाकिस्तान की हार के बाद लोग बाग विराट कोहली जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं, आरसीबी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
14 फरवरी को कराची के स्टेडियम में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा था. लेकिन इसी मैच के दौरान एक कंटेट क्रिएटर लोगों से बात करने लगा. लेकिन विराट के फैंस के उत्साह के आगे उसकी बात पूरी नहीं हो पा रही थी. लोगों ने विराट कोहली जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. एंकर ने कहा, “एक मिनट यहां से बाबर की आवाजें आ रही हैं, विराट कोहली की आवाजें आ रही हैं.” लेकिन विराट को क्रेजी फैंस कहां मानने वाले थे, उन्होंने कहना शुरू कर दिया “मैं हूं विराट कोहली, मैं हूं विराट कोहली.” देखें वीडियो-
वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर अपनी बादशाहत साबित कर दी है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस मैच में उनकी पारी ज्यादा नहीं चली और 45.3 ओवर में 239/9 पर ढेर हो गई. 240 रन के स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 5 विकेट खोकर 44.5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
टूट गया विराट कोहली का 10 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड, बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान