Maldives Tourism ने भेजा टीम इंडिया को न्यौता, टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने बुला रहा अपने देश

Maldives Tourism: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया. 29 जून को फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह खिताब जीता. भारत लौटने पर टीम का भव्य स्वागत हुआ. अब मालदीव ने टीम इंडिया को अपने देश में जश्न मनाने का न्यौता भेजा है.

By AmleshNandan Sinha | July 8, 2024 8:25 PM

Maldives Tourism: मालदीव अब भारत के साथ रिश्ते सुधारने में जुट गया है. इस देश के पर्यटन संघ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को जश्न मनाने के लिए अपने देश आने का न्यौता दिया है. मालदीव के पर्यटन संघ और विपणन एवं जनसंपर्क निगम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को खुला आमंत्रण भेजा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर बारबाडोस में ट्रॉफी जीती थी.

पूरी क्रिकेट टीम को भेजा आमंत्रण

मालदीव के दोनों निकायों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि मालदीव विपणन एवं जनसंपर्क निगम (MMPRC) ने मालदीव पर्यटन उद्योग संघ (MATI) के साथ मिलकर रोहित शर्मा और पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को विशेष निमंत्रण भेजा है. एमएमपीआरसी के सीईओ और प्रबंध निदेशक इब्राहिम शिउरी और एमएटीआई के महासचिव अहमद नजीर ने कहा कि वे उस भारतीय टीम की मेजबानी करने के लिए बेताब हैं, जो पिछले सप्ताह गुरुवार को भारत लौटी थी.

सुनील गावस्कर ने की Rahul Dravid को भारत रत्न देने की मांग, टीम को दूसरी बार जिताया T20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup जीत के बाद पिच की मिट्टी खाने का Rohit Sharma ने बताया कारण

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने जड़ा करियर का पहला T20I शतक, 47 गेंद पर 100 रन

भारत लौटने पर टीम का हुआ भव्य स्वागत

टीम इंडिया के भारत आगमन पर दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुंबई के मरीन ड्रावई पर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां लाखों समर्थकों की मौजूदगी में विजय परेड भी निकाली गई. शिउरी और नजीर ने संयुक्त बयान में कहा कि हमें आपकी मेजबानी करने और यह सुनिश्चित करने में गर्व महसूस होगा कि आपका प्रवास यादगार पलों, विश्राम और बेहतरीन अनुभवों से भरा हो. उन्होंने कहा कि यह निमंत्रण मालदीव और भारत के बीच मजबूत और दीर्घकालिक सांस्कृतिक और खेल संबंधों को भी दर्शाता है.

सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

शिउरी ने आगे कहा कि मालदीव के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करना और उनकी जीत की खुशी में शामिल होना बहुत सम्मान की बात होगी. उन्होंने कहा कि हम उनकी मेजबानी करने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें अपनी जीत के जश्न की यादें बनाने के लिए एक आदर्श माहौल मिल सके. भारतीय टीम के तीन सदस्य इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर हैं, जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इनका अगला असाइनमेंट 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज हो सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version