मैच के दौरान बॉल लगने से मुंबई के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

मुंबई के माटुंगा स्थित दादकर मैदान में 8 जनवरी (सोमवार) को क्रिकेट मैच खेल रहे 52 वर्षीय व्यक्ति जयेश सावला की मौत हो गई है. बता जा रहा है मौत सिर पर गेंद लगने से हुई है.

By Vaibhaw Vikram | January 10, 2024 12:06 PM

मुंबई के माटुंगा स्थित दादकर मैदान में 8 जनवरी (सोमवार) को क्रिकेट मैच खेल रहे 52 वर्षीय व्यक्ति जयेश सावला की मौत हो गई है. बता जा रहा है मौत सिर पर गेंद लगने से हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जयेश सावला निकटवर्ती दादर पारसी कॉलोनी स्पोर्टिंग क्लब मैदान पर एक बल्लेबाज के सामने पीठ करके फील्डिंग कर रहा था. तभी दूसरी पिच पर खेल रहे लोगों की गेंद पीछे से उसके सिर पर आकार लगी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया जिसके बाद वह गिर गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

एक टूर्नामेंट के लिए खेले  जा रहे थे दो मुकाबले

बता दें, ये दोनों मुकाबले एक ही टूर्नामेंट के लिए खेले जा रहे थे. इस टूर्नामेंट का नाम कच्छी विजा ओसवाल विकास लीजेंड्स कप है. ये एक टी20 मुकाबला था. मुंबई जैसे बड़े शहर में एक मैदान पर, एक समय में, दो या दो से अधिक मैच होना आम बात है. इस तरह के मैच के दौरन कई बार खिलाड़ियों के घायल होने की खबरें आते रहती है. मगर इस तरह की मौत की खबर कभी नहीं आई थी. ये पहली बार है जब किसी व्यक्ति के मौत की खबर आई हो.

पुलिस ने दर्ज की दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट

मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कहा कि उन्होंने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. उन्होंने शव परीक्षण का आदेश दिया लेकिन संदेह है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने शव परीक्षण का आदेश दिया है लेकिन किसी भी तरह के खेल में गड़बड़ी का शक नहीं है. बाद में शव परिवार को सौंप दिया गया. लायन ताराचंद अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि सावला को शाम करीब पांच बजे मृत अवस्था में लाया गया था. पुलिस ने कहा कि सावला एक व्यवसायी थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.

Next Article

Exit mobile version