Loading election data...

IPL 2021 से पहले कई खिलाड़ियों ने Vaccine लेने से कर दिया था इनकार, मन में थी इस बात की आशंका, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Corona Vaccine : रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 11:26 AM

Corona Vaccine : देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अभी सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कई खिलाड़ी अभी कोरेंटिन में हैं. इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि आईपीएल 2021 के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच जागरूकता को लेकर कमी थी, जिसके कारण उन्होंने वैक्सीन लेने से मना कर दिया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था. खिलाड़ियों को अनौपचारिक रूप से आईपीएल फ्रेंचाइजी ने टीके की पेशकश की थी. रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजियों के द्वारा जब खिलाड़ियों को जब टीके की पेशकश की गई थी तो वे बस इसे लेने से हिचक रहे थे. यह उनकी गलती नहीं थी, यह जागरूकता की कमी के बारे में थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज्यादातर खिलाड़ी वैक्सीन के बाद हल्का बुखार होने से आशंकित थे जो टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उनके अभ्यास सत्र को रोक सकता था.

Also Read: कोरना वायरस लॉकडाउन के बीच छुट्टियां मनाने गोवा जा रहा था टीम इंडिया का ये यंग बल्लेबाज, रास्ते में पुलिस ने रोका

अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों ने महसूस किया कि वे जिस बायो बबल में थे, वह इतना सुरक्षित था कि उन्हें टीका लगाने की आवश्यकता नहीं थी. फ्रेंचाइजी ने भी फिर इस बात पर ज्यादा जोर नहीं दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गये हैं और उनके रविवार को घर वापस लौटने की संभावना है, जबकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की दो जांच में एक का नतीजा पॉजिटिव आया है.

वहीं साहा इंग्लैंड दौरे पर जानेवाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जिसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उन्हें 25 मई से पहले निगेटिव होने के साथ अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version