Loading election data...

ICC T20 World Cup: मार्कस स्टोयनिस ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड, युवराज सिंह अब भी टॉप पर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. मार्कस स्टोयनिस ने 17 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया. स्टोयनिस ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लेकिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इस सूची में अब भी टॉप पर हैं.

By AmleshNandan Sinha | October 25, 2022 11:27 PM
an image

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में सोमवार को श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने गत चैंपियन के लिए रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया की प्रभावशाली जीत दर्ज करने में मदद की. जबकि एरोन फिंच ने एक धैर्य वाली पारी खेली. स्टोइनिस ने पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई को जीत दिलाने के लिए 17 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया.

स्टोयनिस ने 17 गेंद पर जड़ा अर्धशतक

मार्कस स्टोयनिस ने 17 गेंद पर 53 रन बनाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. स्टोइनिस ने विश्व कप में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के बल्लेबाज ने सिर्फ 17 गेंदों में रिकॉर्ड-सेटिंग अर्धशतक बनाकर अपने साथी वार्नर को पीछे छोड.

Also Read: डेविड वॉर्नर कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करना चाहते हैं बात
डेविड वॉर्नर का टूटा रिकॉर्ड

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने 2010 में सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में अपना सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. स्टोइनिस का विस्फोटक अर्धशतक टी20 विश्व कप के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. स्टोइनिस और स्टीफन मायबर्ग ने टी20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़े हैं. मायबर्ग और स्टोइनिस ने 17 गेंदों में अपने-अपने अर्धशतक जमाये. महान ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 विश्व कप में सबसे छोटे प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में महज 12 गेंदों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सुपर 12 मैच की बात करें तो फिंच एंड कंपनी ने 16.3 ओवर में 157 के चुनौतीपूर्ण कुल का पीछा किया. स्टोइनिस 18 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि फिंच ने 42 गेंदों में 31 नाबाद रन बनाकर रविवार को पर्थ स्टेडियम में 7 विकेट से जीत हासिल की. स्टोइनिस को श्रीलंका के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने 12 गेंद पर 23 रन जड़ दिये.

Exit mobile version