रेसिज्म मामले में फंसे मार्क बाउचर, साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर गाते थे भद्दे गाने ! सालों बाद मांगी माफी

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच मार्क बाउचर रेसिज्म (Mark Boucher Racism) मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 8:22 PM

इंग्लैंड क्रिकेट में रेसिज्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है और अब वैसा ही मामला दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम से भी आ रही है. पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच मार्क बाउचर रेसिज्म (Mark Boucher Racism) मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.

बाउचर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि जब वो अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, उस समय उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक गाने गाये थे. अब सालों बाद उन्होंने अपने उस गलत काम के लिए माफी मांग ली है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार पॉल एडम्स सहित टीम के कुछ साथियों द्वारा नस्लवाद का आरोप लगाए जाने के बाद बाउचर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (एसजेएन) समिति को 14 पन्ने का हलफनामा दिया है.

एडम्स से एसजेएन के समक्ष सुनवाई के दौरान दावा किया था कि बाउचर टीम के उन साथियों में शामिल थे जिन्होंने गाने में उन पर नस्ली टिप्पणी की थी.

Also Read: क्यों भारत छोड़कर अमेरिका जा रहे युवा क्रिकेटर ? उन्मुक्त चंद के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ा देश

बाउचर ने कहा कि उन्होंने एडम्स का कोई उपनाम नहीं रखा था. आरोपों के जवाब में बाउचर ने कहा कि उन्हें और टीम के उनके साथियों को अधिक संवेदनशील होना चाहिए था. बाउचर ने हलफनामे में लिखा, मैं किसी भी आपत्तिजनक आचरण, वास्तविक या कथित, के लिए क्षमा चाहता हूं जिसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया गया है.

उन्होंने कहा, टीम के साथियों के साथ अपमानजनक गीत गाने या अपमानजनक उपनाम रखने में किसी भी तरह की भूमिका के लिए उन्हें बेहद खेद है और माफी मांगते हैं.

Next Article

Exit mobile version