न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये.
मार्टिन गुप्टिल के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3399 रन
अपनी पारी के दौरान गुप्टिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी रन संख्या 3399 पहुंचाई और रोहित शर्मा की 3389 रन की संख्या को पीछे छोड़ा. इनके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (3308 रन), आयरलैंड के वनडे कप्तान पाल स्टर्लिंग (2894 रन) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (2855 रन) का नंबर आता है. कोहली 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
Also Read: WI vs IND: रोहित शर्मा ने जीत के बाद अक्षर पटेल को गुजराती में दी बधाई, ऑलराउंडर ने दिया ऐसा जवाब
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में बाबर आजम 6ठे स्थान पर
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने अबतक 74 मैचों में एक शतक और 26 अर्धशतक की मदद से कुल 2686 रन बनाये हैं.
फिन एलन ने जमाया टी20 में पहला शतक
पैंतीस वर्षीय गुप्टिल ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए और इस दौरान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. गुप्टिल के सलामी जोड़ीदार फिन एलन ने भी अपना पहला टी20 शतक जमाया. उन्होंने 56 गेंदों पर 101 रन बनाए जिससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम आठ विकेट पर 157 रन ही बना पायी. न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने 28 रन देकर चार और माइकल सेंटनर ने 23 रन देकर दो विकेट लिए.