न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने टीम इंडिया के जख्मों को फिर कुरेदा, याद दिलाई 2019 की रात
Martin Guptill instagram story: न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट की है, जिसके माध्यम से उन्होंने एक बार फिर 140 करोड़ भारतीय फैंस पर तंज कसने का काम किया है.
Martin Guptill: वनडे विश्व कप 2019 की वह रात जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल सकता है. 9 जुलाई 2019 को भारत ने वनडे विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. मुकाबले में एमएस धोनी भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद थे. जिन्हें अहम समय पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने रन आउट करके करोड़ों भारतीय फैंस का दिल दुखाया था. अब न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट की है, जिसके माध्यम से उन्होंने एक बार फिर 140 करोड़ भारतीय फैंस पर तंज कसने का काम किया है.
Table of Contents
Martin Guptill: टीम इंडिया को 10 गेंद में चाहिए थे 25 रन
वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 10 गेंद में 25 रन बनाने थे. 49वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी गेंद और बल्ले का कनेक्शन होते ही तेजी से भागने लगे थे, लेकिन वो दूसरे रन पूरा करने से कुछ ही इंच दूर थे, तभी मार्टिन गुप्टिल की गेंद सीधे स्टंप से जा टकराई. धोनी को बहुत कम ही लोग आज तक रन आउट कर पाए हैं, लेकिन यहां वर्ल्ड कप दांव पर लगा था. इसलिए जब थर्ड अंपायर ने धोनी को रन आउट करार दिया तो करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था.
Martin Guptill: मुझे आज भी आते हैं नफरत भरे मैसेज: गुप्टिल
पोस्ट डालते हुए मार्टिन गुप्टिल ने लिखा, ‘मैं अब समझ पाया हूं कि मुझे आज के दिन इतनी नफरत क्यों मिल रही है.’ इसके साथ ही उन्होंने धोनी के रन आउट होने की तस्वीरें भी शेयर की हैं. पिछले साल एक इंटरव्यू में गुप्टिल ने बताया था कि 2019 के उस मैच को 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब भी उन्हें भारतीय फैंस से नफरत भरे मेल आते रहते हैं.