Match Fixing: दक्षिण अफ्रीका का पूर्व पेसर गिरफ्तार, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
Match Fixing: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe) को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसी आरोप में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें 8 साल के लिए प्रतिबंधित किया था. उनके साथ दो और क्रिकेटर दोषी करार दिए गए हैं.
Match Fixing: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe) को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. त्सोत्सोबे के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के अन्य क्रिकेटर थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती पर भ्रष्टाचार निवारण एवं रोकथाम अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के 5 मामलों में आरोप लगाए गए हैं. त्सोत्सोबे पर पहले ही CSA T20 चैलेंज (तब इसे रैम स्लैम T20 चैलेंज के नाम से जाना जाता था) के 2015-16 सत्र के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया था.
Match Fixing: बोर्ड ने लगाया था 8 साल का प्रतिबंध
भ्रष्टाचार निवारण एवं रोकथाम अधिनियम, 2004 की धारा 15 खिलाड़ियों को खेल आयोजनों से संबंधित भ्रष्ट गतिविधियों के लिए उत्तरदायी ठहराती है. इसमें किसी भी व्यक्ति से किसी भी तरह की रिश्वत लेना और देना शामिल है. इसमें कहा गया है कि यह लेन-देन खेल के आयोजन को कमजोर करने और खेल के लिए खतरा है. त्सोत्सोबे, त्सोलेकिले और मभालती उन सात क्रिकेटरों में से तीन थे जिन्हें 2016 और 2017 में रैम स्लैम टी-20 चैलेंज के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए प्रतिबंधित किया गया था. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें 8 साल के लिए बैन किया था.
क्या कैंसिल हो जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025, पाकिस्तान के रवैए ने बढ़ाई परेशानी
Champions Trophy: PCB ‘हाइब्रिड मॉडल’ के लिए तैयार, लेकिन ICC के सामने रख दी ये शर्तें
Match Fixing: DPCI ने की पूरी जांच
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी अल्वीरो पीटरसन भी आरोपित लोगों में शामिल थे, लेकिन उन्हें केवल दो वर्ष का प्रतिबंध लगाकर छोड़ दिया गया. त्सोत्सोबे के खिलाफ नवीनतम आरोप प्राथमिकता अपराध जांच निदेशालय (DPCI) द्वारा पूरी की गई जांच के बाद लगाए गए हैं, जिसे आमतौर पर हॉक्स के नाम से जाना जाता है. डीपीसीआई के राष्ट्रीय प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल गॉडफ्रे लेबेया ने कहा, “भ्रष्टाचार खेल की अखंडता को कमजोर करता है और हॉक्स समाज के सभी क्षेत्रों में निष्पक्षता और व्यावसायिकता के मूल्यों की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. हम इस संकट से निपटने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सहयोग और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.”
Match Fixing: त्सोत्सोबे ने 2013 में भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला
त्सोत्सोबे ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला भारत के खिलाफ 2013 में खेला था. उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था. तब से सीमित ओवरों के क्रिकेट में वे दक्षिण अफ्रीका के नियमित खिलाड़ी थे. त्सोत्सोबे के नाम 100 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट, 23 टी20 और 61 वनडे मैच खेले. अपने 61 वनडे मैचों में, त्सोत्सोबे ने 24.96 के अच्छे औसत से 94 विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट में 9 और टी20 में 18 विकेट अपने नाम किया है.