14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: बांग्लादेश से भिड़ंत आज, जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत

भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगा. भारतीय टीम अपने पहले खेले गए तीन मुकाबले जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतर रही है. बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम जीत का चौका लगाना चाहेगी. 

भारतीय टीम वनडे विश्व कप मैच में गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसकी कोशिश शानदार लय जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी. कप्तान रोहित शर्मा की टीम विश्व कप में हाल ही में दो मैचों में उलटफेर और भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश के रिकॉर्ड को देखते हुए इस मुकाबले में कोई जोखिम लेने से बचना चाहेगी. बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे में से तीन में भारत को शिकस्त दी है. इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है, जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः अफगानिस्तान और नीदरलैंड की जीत के बाद भारत किसी भी टीम को हलके में लेने से बचना चाहेगा.

भारत का शीर्ष क्रम फॉर्म में

एशिया कप के बाद भारत की शीर्ष क्रम बल्लेबाजी शानदार लय में दिख रही है. रोहित पिछले दो मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 186 और अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेली हैरोहित के युवा सलामी जोड़ीदार गिल बड़ी पारी के साथ खुद इस मंच पर साबित करने के लिए उत्सुक होंगेकेएल राहुल ने पिछले 10 मुकाबले में 105.25 की औसत से 421 रन बनाये हैं, शुभमन गिल ने पिछले 7 मैच में 419 रन बनाये हैं, उनकी औसत 69.82 की हैऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करनेवाले कोहली से भी टीम इंडिया को बड़ी उम्मीद होगी. श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा था.

Also Read: World Cup: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11
रोहित होंगे बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा

बांग्लादेश की टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा से निबटने की होगी. शानदार लय में चल रहे रोहित ने इस टीम के खिलाफ 2015 (मेलबर्न) विश्व कप मैच में 137 और 2019 (बर्मिंघम ) विश्व कप में 104 रन की पारियां खेली हैं.

Also Read: World Cup: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच और मौसम का हाल
शाकिब के लौटने से बांग्लादेश में खुशी

बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर यहहै कि उनके कप्तान शाकिब अल हसन बायीं जांघ की चोट से उबर गये है और चयन के लिए उपलब्ध है. शाकिब का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है. विश्व कप के पहले मैच में व्यापक जीत और उसके बाद बेहतर टीमों के खिलाफ दो हार ने बांग्लादेश को कुछ हद तक हताश किया है. पहले तीन मैचों में लिए लिटन दास और मेहदी हसन मिराज एक-एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं, लेकिन नजमुल हसन शंटो और तौहीद हृदय जैसे युवा खिलाड़ियों ने निराश किया.

आपका ध्यान सफल टीमों पर ही होगा, तो उलटफेर तय: कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि विश्व कप में कोई ‘बड़ी टीम’ नहीं हैं और इस टूर्नामेंट में जब लोग सिर्फ अधिक सफल टीमों की बात करते हैं, उलटफेर की संभावना अधिक होती है. कोहली का यह बयान मौजूदा विश्व कप में दो बड़े उलटफेरों के बाद आया है. कोहली ने कहा कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ सतर्क रहना होगा. पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब) खिलाफ काफी खेला है. उनके पास अद्भुत नियंत्रण है. वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं. वह नयी गेंद से भी बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं

Also Read: World Cup: जानें, कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं, भारत बनाम बांग्लादेश मैच लाइव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें