डेब्यू मैच में ही इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, विश्व रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

Matthew Breetzke: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने डेब्यू मैच में ही शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के मुल्तान में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.

By Anant Narayan Shukla | February 10, 2025 3:07 PM

Matthew Breetzke: डेब्यू मैचों में रिकॉर्ड बनाना सभी क्रिकेटरों का सपना होता है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को पदार्पण का मौका दिया. वहीं पाकिस्तान में चल रही त्रिकोणीय शृंखला के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया. साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने मिले इस मौके का बखूबी फायदा उठाया. ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने शतक भी लगा दिया. वे इसके साथ ही दुनिया में वनडे प्रारूप में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

वनडे क्रिकेट में डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए यादगार होता है, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके (MP Breetzke) ने 10 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली और इस प्रारूप में डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाए थे. इस सूची में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (127), दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इनग्राम (124), हांगकांग के मार्क चैपमैन (124), और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (122) भी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी अपने डेब्यू वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में छा गए हैं.

वनडे क्रिकेट में डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए यादगार होता है, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके (MP Breetzke) ने 10 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली और इस प्रारूप में डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स (DL Haynes) का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाए थे. इस सूची में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (127), दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इनग्राम (124), हांगकांग के मार्क चैपमैन (124), और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (122) भी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अपने डेब्यू वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में छा गए थे.

वनडे डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

खिलाड़ीरनटीमविरोधी टीममैदानमैच की तारीख
मैथ्यू ब्रीत्जके 150दक्षिण अफ्रीकान्यूजीलैंडलाहौर10 फ़रवरी 2025
डेसमंड हेन्स148वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियासेंट जॉन्स22 फ़रवरी 1978
रहमानुल्लाह गुरबाज 127अफगानिस्तानआयरलैंडअबू धाबी21 जनवरी 2021
कोलिन इनग्राम 124दक्षिण अफ्रीकाज़िम्बाब्वेब्लोमफोंटेन15 अक्टूबर 2010
मार्क चैपमैन 124हांगकांगयू.ए.ईआईसीसीए दुबई16 नवंबर 2015
मार्टिन गुप्टिल 122न्यूजीलैंडवेस्टइंडीजऑकलैंड10 जनवरी 2009

साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच शुरू हुआ. मुल्तान में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी शुरू की तो टेम्बा बावुमा के साथ ओपनिंग करने उतरे मैथ्यू ब्रीत्जके. वे अपने पहला मैच ही खेल रहे थे. उन्होंने इस मैच में 148 गेंद पर 150 रन बना दिए. उनकी यह पारी 5 छक्के और 11 चौकों से सजी थी. वे क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की ओर से भी सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले डेब्यूटांट बन गए हैं.

बल्लेबाज का नामवर्षविरोधी टीमरन
कोलिन इनग्राम2010जिम्बाब्वे124
टेम्बा बावुमा2016आयरलैंड113
रीज़ा हैंड्रिक्स2018श्रीलंका102
मैथ्यू ब्रीत्जके2025न्यूजीलैंड150

वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआत में कप्तान टेंबा बावुमा जब 20 रन बनाकर आउट हुए तो लगा कि अफ्रीकी टीम बिखर जाएगी, क्योंकि लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. लेकिन ब्रीत्जके की पारी ने इन शंकाओं को दूर कर दिया. ब्रीत्जके के 150 रन, जैसन स्मिथ के 41 रन और वियान मुल्डर के 64 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की. वहीं ताजा अपडेट न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं.

भारत में फ्लडलाइट क्या बुझी, पाकिस्तानी कसने लगे तंज, BCCI की अमीरी बनी निशाना, देखें रिएक्शन

‘बस तैनूं तकदे रहे’, रोहित शर्मा के ‘जश्न-ए-सेंचुरी’ में लुट गए अंग्रेज, कुर्बान हुए रिकॉर्ड्स, जानें हिटमैन के करिश्मे

Next Article

Exit mobile version