19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: सेमीफाइनल में मिली हार से बुरी तरह टूट गये थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, हेडन ने किया बड़ा खुलासा

हेडन ने कहा, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शुरुआती मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग था. पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल से पहले ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीत थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उसे दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली पांच विकेट की हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी तरह टूट गये थे. इसका खुलासा पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने किया.

हेडन ने कहा, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शुरुआती मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग था. पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल से पहले ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीत थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उसे दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. जिसमें मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को शानदार जीत दिलायी.

Also Read: PAK vs AUS T20 WC: हसन अली के एक कैच ने पाकिस्तान से छीना मैच, फिर वेड ने 3 छक्के जड़ जले पर छिड़का नमक

हेडन ने गेंदबाजी कोच वर्नोन फिलैंडर से बातचीत में कहा, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को देखकर मुझे हैरानी नहीं हुई, क्योंकि जब आप दिल से खेलते हो और हार जाओ तो ऐसा होता है. जब आप उम्मीदों के साथ मैच में जाओ और कुछ कारणों से नतीजा अच्छा नहीं रहे तो दिल कैसे टूटता है, यही दिख रहा था. खिलाड़ी पूरी तरह से निराश दिख रहे थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह बातचीत का फुटेज अपलोड किया है. टी20 टूर्नामेंट के लिये ही हेडन को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था. हेडन ने कहा कि पर भारत के खिलाफ शानदार जीत के दौरान उन्होंने पूरी तरह से अलग पाकिस्तानी टीम देखी थी.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा, वहीं भारत के खिलाफ पहले मैच को देखें तो बाहरी व्यक्ति के रूप में बताऊं तो ड्रेसिंग रूम का दृश्य पूरी तरह से अलग था, खिलाड़ी काफी शांत, काफी रिलैक्स दिख रहे थे, काफी संतुलित थे. यह इतना बड़ा मैच था.

फिलैंडर ने हालांकि कहा कि बड़े मौके पर खिलाड़ियों के अंदर से स्थिरता का भाव थोड़ा कम दिखा. उन्होंने कहा, अगर हम पूरी तरह से ईमानदारी से देखें तो मुझे लगता है कि इतने बड़े मैच को देखकर थोड़ी सी घबराहट दिख रही थी जो बाद में क्षेत्ररक्षण में दिखायी दी. यह ऐसा विभाग था जिस पर हमने प्रकाश डाला था कि इससे हमें नुकसान हो सकता है. सेमीफाइनल में यह हमारे लिये थोड़ा महंगा साबित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें