पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका, चुनाव के खिलाफ दो पूर्व सदस्यों ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 27 जून को होने वाले पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव में देरी हो सकती है. प्रबंधन समिति के दो पूर्व सदस्य कोर्ट पहुंच गये हैं. अगर कोर्ट चुनाव पर रोक लगाता है तो पीसीबी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

By Agency | June 26, 2023 4:28 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में देरी हो सकती है क्योंकि पूर्व प्रबंधन समिति के दो सदस्यों ने लाहौर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लाहौर हाई कोर्ट सोमवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्यों शकील शेख और गुल जादा द्वारा जका अशरफ को अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने वाली चुनाव प्रक्रिया और नये प्रमुख का चुनाव करने वाले ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BOG)’ की वैधता के खिलाफ दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में किया गया बदलाव

याचिकाकर्ताओं ने न्यायाधीश से अध्यक्ष के चुनाव पर रोक लगाने और बीओजी को तब तक निलंबित करने का अनुरोध किया है जब तक कि उनकी याचिकाओं पर फैसला नहीं आ जाता है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘यह एक मुश्किल स्थिति है क्योंकि चुनाव आयुक्त और बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष ने ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ में किये गये बदलावों के बाद नये अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने की तारीख 27 जून निर्धारित की है.’

Also Read: BCCI के आगे झुका पाकिस्तान, PCB के भावी अध्यक्ष जका अशरफ ने लिया यूटर्न, कहा – हाइब्रिड मॉडल स्वीकार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होते हैं प्रमुख संरक्षक

अशरफ 2012 में जब पीसीबी अध्यक्ष बने थे तब भी उन्हें अपने पूर्ववर्ती नजम सेठी से इसी तरह की कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. उस समय देश के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक बार अपना पद छोड़ने का आदेश भी दे दिया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीसीबी के प्रमुख संरक्षक होते हैं. वह बीओजी के लिए दो उम्मीदवारों को नामांकित करते हैं और उनमें से एक को अध्यक्ष के रूप में चुना जाता है.

नजम सेठी नहीं लड़ेंगे चुनाव 

निवर्तमान अध्यक्ष सेठी के चुनावी दौड़ से हटने के बाद, प्रधानमंत्री ने पीसीबी की बीओजी में जका अशरफ और मुस्तफा रामदे को अपने उम्मीदवार के रूप में नामित किया. पाकिस्तान क्रिकेट में अनिश्चितता ऐसे समय में आयी है जब आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) मंगलवार को वनडे विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा करने वाले हैं.

चुनाव पर लग सकती है रोक

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अगर लाहौर हाई कोर्ट आज याचिकाओं पर कोई स्थगन आदेश जारी करता है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बुरी स्थिति होगी. ऐसे समय में जब पीसीबी को आईसीसी और बीसीसीआई से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, एक निर्वाचित अध्यक्ष होना अहम है.’

Next Article

Exit mobile version