Mayank Agarwal: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले भारतीय स्टार मयंक अग्रवाल ने घरेलू टूर्नामेंट में अपना लगातार तीसरा शतक जड़ दिया है. चल रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में मयंक ने अपना लगातार तीसरा शतक लगाया है. मयंक ने पहले पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक लगाए थे. अब उन्होंने घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट के पांचवें दौर में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया है. कप्तान मयंक ने 112 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसकी मदद से कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. हालांकि हैदराबाद ने कर्नाटक को 3 विकेट से हरा दिया.
मयंक ने लगाए 15 चौके और 2 छक्के
दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना मिदास टच जारी रखा और विपक्षी गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उनकी पारी में 15 चौके और दो छक्के शामिल थे. अग्रवाल को 37वें ओवर में अनिकेत रेड्डी ने आउट किया जब उनकी टीम 225 रन पर थी. स्मरण रविचंद्रन ने 75 गेंदों पर 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 83 रनों की तेज पारी खेली.
यह भी पढ़ें…
अस्पताल से मयंक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, सभी को कहा धन्यवाद
मयंक अग्रवाल की तबीयत पर आया बड़ा अपडेट, 48 घंटे तक रहेगी ये समस्या
पंजाब और अरुणाचल के खिलाफ भी जड़ा है नाबाद शतक
कर्नाटक के इस स्टार खिलाड़ी ने इससे पहले पंजाब के खिलाफ 139* (127 गेंद) और पिछले दो राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 100* (45 गेंद) रन बनाए थे. मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक पांच मैचों में 142.66 की औसत और 117.26 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक 50 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं.
आईपीएल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहा खिलाड़ी
मयंक इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. वह आईपीएल 2023 और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. अब मयंक की बल्लेबाजी देखकर सभी फ्रेंचाइजियों की आखें फटी रह गई हैं और वे जरूर पछता रहे होंगे.