MCC ने अपने सदस्यों के लॉर्ड्स स्टेडियम के ‘लॉन्ग रूम’ में प्रवेश पर लगायी रोक, एशेज के दौरान हुआ था हंगामा

दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान हंगामें के कारण एमसीसी ने अपने सदस्यों के लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में प्रवेश पर रोक लगा दी है. एमसीसी ने उस समय ऑस्ट्रेलिया से माफी भी मांगी थी. जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट के बाद लॉर्ड्स में हंगामा हो गया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नारे लगे थे.

By Agency | July 7, 2023 5:06 PM
an image

एमसीसी ने ‘लांग रूम’ में अपने सदस्यों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए कहा है कि उन्होंने लॉडर्स टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपशब्द कहकर क्लब को शर्मसार किया है और इस ‘अस्वीकार्य’ व्यवहार की वजह से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एमसीसी ने अपने कुछ सदस्यों के इस बर्ताव के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी और तीन सदस्यों को निलंबित भी किया. दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन लांग रूम में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उन्होंने अपशब्द कहे थे.

एमसीसी ने मांगी थी माफी

एमसीसी अध्यक्ष ब्रूस सी ब्राउन ने क्लब के सदस्यों को लिखे ईमेल में कहा, ‘कुछ सदस्यों के बर्ताव का हमारे क्लब की ख्याति पर काफी बुरा असर पड़ा है. कैमरे पर दिखाये गये इन सदस्यों ने क्लब को शर्मसार किया है.’ ‘गार्डियन’ ने कहा कि ब्राउन ने ईमेल में लिखा, ‘हमारा क्लब क्रिकेट के प्रचार और प्रसार के लिये सकारात्मक रवैया अपनाने पर विश्वास रखता है लेकिन इन सदस्यों की हरकत से हमारे प्रयासों को धक्का लगा है.’

Also Read: Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो Out or Not Out, जानें क्या कहते हैं नियम, रन आउट के बाद लॉर्ड्स में हुआ था हंगामा
एमसीसी सदस्यों के लिए आरक्षित होता है लांग रूम

लांग रूम एमसीसी सदस्यों और उनके मेहमानों के लिये आरक्षित क्षेत्र है. लॉडर्स टेस्ट के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो की विवादित स्टम्पिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लांग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हो गयी थी. एमसीसी ने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम से पिच पर आने के रास्ते में सदस्यों का प्रवेश वर्जित कर दिया है. इसके अलावा टीमों के परिसर में आने के समय सदस्य सीढ़ियों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. ये नियम शनिवार को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 मैच से लागू होंगे.

उस्मान ख्वाजा को कहे थे अपशब्द

दरअसल पांचवें दिन लंच के पहले के आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर जॉनी बेयरस्टो आउट हो गये. गेंद फेंके जाने के बाद वीकेटकीपर के दस्तानें में चला गया. बेयरस्टो बॉल को डेड मानकर क्रीज के बाहर निकल गये और अपने साथी की ओर दूसरी छोप पर बढ़े. इस बीच विकेटकीपर ने थ्रो कर उनकी गिल्लियां बिखेर दी. बेयरस्टो के ऐसे आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नारेबाजी की.

Exit mobile version