2027 वर्ल्ड कप के बाद कम हो जाएंगे वनडे मुकाबले! MCC ने दिया खास सजेशन

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को बचाने के लिए अतिरिक्त धन की मांग पर जोर दिया है. इसके साथ ही 2027 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में कटौती का भी सुझाव दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 9:11 AM

ODI Cricket Future: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को बचाने के लिए अतिरिक्त धन की मांग पर जोर दिया है. इसके साथ ही 2027 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में कटौती का भी सुझाव दिया है. लाडर्स पर हाल ही में हुई बैठक में एमसीसी की 13 सदस्यीय विश्व क्रिकेट समिति ने हर विश्व कप से एक साल पहले के अलावा द्विपक्षीय वनडे खत्म करने का सुझाव दिया है. समिति ने व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए सुझाव दिया है. एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि समिति ने आइसीसी विश्व कप के अलावा पुरुषों के एक दिवसीय क्रिकेट की भूमिका पर भी सवाल उठाये. इसने सुझाव दिया कि 2027 पुरुष एक दिवसीय विश्व कप के बाद इसकी संख्या में कटौती की जाये. इसके गुणवत्ता बढ़ेगी.

द्विपक्षीय सीरीज को कोई मतलब नहीं

विश्व कप से एक साल पहले ही द्विपक्षीय वनडे खेले जाने चाहिए. इससे वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर में भी राहत मिलेगी. एमसीसी समिति ने पांच दिवसीय क्रिकेट को अहम और जीवंत बनाये रखने के लिए अतिरिक्त धन देने का भी प्रस्ताव रखा. इसने कहा कि समिति लगातार सुनती आ रही है कि कई देशों में धनाभाव में पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी संभव नहीं है. इसके लिए टेस्ट क्रिकेट को अतिरिक्त कोष की जरूरत है. इसके साथ ही समिति ने महिला क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिये भी अतिरिक्त कोष देने का सुझाव दिया इंग्लैंड के पूर्वकप्तान माइक गेटिंग की अध्यक्षता वाली समिति में भारत से सौरभ गांगुली और झूलन गोस्वामी हैं. उन्होंने 2027 के बाद पुरुष क्रिकेट के भावी दौरा कार्यक्रम में संतुलन बनाने की भी मांग की. गौरतलब है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.

Also Read: IND vs WI: आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पंजा खोल रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, पढ़ें कैसे किया कमाल

Next Article

Exit mobile version