मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने सचिन तेंदुलकर को दिया बड़ा सम्मान, बनाया मानद सदस्य

Sachin Tendulkar: मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने महान सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करते हुए क्लब का मानद सदस्य बनाया है. सचिन ने यह सम्मान स्वीकार कर लिया है. सचिन के नाम एमसीजी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.

By AmleshNandan Sinha | December 27, 2024 5:47 PM
an image

Sachin Tendulkar: मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने शुक्रवार को कहा कि महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने प्रतिष्ठित संस्था का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. 1838 में स्थापित एमसीसी ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक है और यह खेल के प्रमुख स्थलों में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है. एमसीसी ने एक्स पर लिखा, “एक महान खिलाड़ी का सम्मान किया गया. एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है.”

एमसीजी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड सचिन के नाम

महान सचिन तेंदुलकर के नाम फिलहाल एमसीजी पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड है. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 44.90 की औसत और 58.69 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. इससे पहले 2012 में तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक, ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया था. एमसीजी इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है.

यह भी पढ़ें…

BGT: एडिलेड टेस्ट में सचिन का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

Sachin Tendulkar बनेंगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार! डब्ल्यूवी रमन ने BCCI को दी सलाह

सचिन 100 शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज

सचिन क्रिकेट के इतिहास में 100 शतक जड़ने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने उनके 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, लेकिन उनके 51 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 200 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने वनडे में भी एक दोहरा शतक जड़ा है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सचिन ने एक शतक लगाया है.

आईपीएल में भी सचिन ने जड़ा है शतक

रनों की बात करें तो महान सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 248 रन है. वनडे में सचिन ने कुल मिलाकर 18426 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनको सर्वोच्च स्कोर 200 रन है. सचिन ने केवल एक टी20 इंटरनेशनल खेला है, जिसमें उन्होंने 12 गेंद पर 10 रन बनाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में सचिन के नाम 2334 रन हैं. इसमें उनका सर्वोच्च सकोर 100 है.

Exit mobile version