24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मेरे को क्या दिखा रहा है, रिव्यू दिखा…’, कैमरे के सामने आते ही रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO

India vs Australia Test: भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया. वह भी खेल के तीसरे ही दिन भारत ने यह बड़ी जीत दर्ज की. भारत चार मैचों की सीरीज में अब 1-0 से आगे है. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर टीम इंडिया ने एक कदम और बढ़ा दिया है.

टीम इंडिया शनिवार को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गयी है, क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः पहली और दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट लिये और भारत ने तीन दिनों के भीतर खेल को लपेट लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली.

रोहित शर्मा ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 18वें ओवर में एक मजेदार घटना घटी. ऑस्ट्रेलिया 17.1 ओवर में 52/4 पर पहुंच गया था. अगली गेंद पर टीम इंडिया ने अश्विन की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील के लिए रिव्यू लिया. हालांकि, डीआरएस कॉल के दौरान कैमरामैन ने रोहित शर्मा के चेहरे पर कैमरे को फोकस कर दिया. बड़ी स्क्रीन पर अपना चेहरा देखते ही कप्तान भड़क गये और कहा कि मेरे को क्या दिखा रहा है, रिव्यू दिखा.

Also Read: सर रविंद्र जडेजा को यह काम करना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना, भरना होगा इतना पैसा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

हालांकि रोहित ने यह बात मजाब वाले लहजे में ही कही थी. बाद में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं. रोहित के ऐसा बोलने के बाद उनके बगल में खड़े सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन भी हंसते नजर आये. मैच के बाद, रोहित ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की मानसिक दृढ़ता पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन निश्चित रूप से उनसे सिर्फ एक सत्र में आउट होने की उम्मीद नहीं की थी.

https://twitter.com/FabulasGuy/status/1624315250748325888
गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

कप्तान से जब पूछा गया कि क्या उन्हें मैच के तीन दिन के अंदर अच्छे से खत्म होने की उम्मीद थी तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी.’ हम दिन भर की गेंदबाजी के लिए तैयार थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि वे एक सत्र में आउट हो जायेंगे. जैसा कि आपने देखा, पिच धीमी और धीमी हो गयी और पिच पर कोई उछाल नहीं था, इसलिए यह मेरे लिए थोड़ा हैरान करने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें