19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को हुई 4 साल की जेल, घरेलू हिंसा सहित 12 मामले थे दर्ज

Michael Slater: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा समेत कई आरोपों में 4 साल की सजा मिली है. एक साल से ज्यादा जेल में रह चुके होने के कारण उनकी सजा आंशिक रूप से निलंबित कर दी गई है. स्लेटर पर 12 से अधिक गंभीर आरोप लगे थे, जिनमें शराब के नशे में हिंसक व्यवहार भी शामिल था.

Michael Slater: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और चर्चित कमेंटेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा और अन्य गंभीर आरोपों के तहत चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, उन्होंने पहले ही एक साल से अधिक समय जेल में बिताया है, जिसके चलते उनकी बाकी सजा को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया है. इसलिए उन्हें अब जेल में और अधिक समय नहीं बिताना पड़ेगा.

एबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय स्लेटर पर घरेलू हिंसा, अवैध रूप से पीछा करना या धमकाना, रात में घर में घुसना, सामान्य हमला, शारीरिक क्षति पहुंचाने के लिए हमला और गला घोंटने या दम घुटने जैसी कोशिश सहित 12 से अधिक गंभीर आरोप लगाए गए थे. अदालत में बताया गया कि स्लेटर शराब के नशे में बार-बार अपराध दोहरा रहे थे, जिससे उनका व्यवहार अत्यधिक अनिश्चित और हिंसक हो गया था.

अभियोजन पक्ष ने यह भी बताया कि स्लेटर ने पीड़िता को उत्पीड़न की रिपोर्ट न करने के लिए धमकाया और खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी, जिससे पीड़िता को बेहद भय महसूस हुआ. पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, वह क्वींसलैंड के नूसा इलाके की रहने वाली थी और 2023 से इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना को झेल रही थी. अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि शराब के नशे में वह बार बार अपराध दोहरा रहा था जिससे उसका व्यवहार और भी अनिश्चित हो गया. रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘अदालत ने सुना कि स्लेटर ने खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी क्योंकि उसने पीड़िता को उत्पीड़न की रिपोर्ट न करने की चेतावनी दी थी और वह स्लेटर के व्यवहार से बेहद भयभीत महसूस कर रही थी.’’

माइकल स्लेटर ने अपने क्रिकेट करियर में 1993 से 2003 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले. मैदान पर आक्रामक बल्लेबाज और माइक के पीछे बेबाक कमेंट्री के लिए पहचाने जाने वाले स्लेटर का यह पतन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत को चौंकाने वाला और दुखद मोड़ लगता है.

11 साल पहले देखा 50 शतकों का सपना, 2025 में भविष्यवाणी की तरह हुआ पूरा, हैरान हुआ विश्व क्रिकेट

पिच सही, बल्लेबाजों में आत्मविश्वास नहीं, अपनी KKR पर ही भड़के ड्वेन ब्रावो, गिनाए हार के कारण

कोलकाता में हर्षा भोगले ने कमेंट्री क्यों नहीं की? क्या CAB का था दबाव, खुद किया खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel