आए दिन भारत की आलोचना करने वाले वॉन ने फिर उगला जहर, अब केन विलियमसन के कंधे पर बंदूक रख विराट के लिए कही ये बात

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 12:15 PM
an image

दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिनको इंडियन टीम और यहां के खिलाड़ियों की बुराई किये बगैर मन नहीं लगता. भारतीय क्रिकटरों की शान और और शोहरत दुनिया के कई किकेटर्स देख नहीं पाते और उल-जूलूल बयान देते रहते हैं. खासकर अंग्रेज खिलाड़ी को जो आए दिन भारतीय टीम या भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना का मौका ढूंढते रहते हैं. इसमें सबसे ऊपर नाम आता है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का. माइकल वॉन ने फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है.

वॉन ने फिर उगला जहर

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर निशाना साधा है. वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन, विराट कोहली के रहते उन्हें ऐसा नहीं कहा जाएगा. वॉन ने आगे कहा कि मुझे लगता है केन विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेस्ट हैं. लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि केन क्रिकेट से परे हर साल विज्ञापनों से मोटी कमाई नहीं करते हैं.

Also Read: Eid-ul-Fitr 2021: सानिया मिर्जा ने पति शोएब के साथ दुबई में खास अंदाज में सेलिब्रेट किया ईद, फोटो पर साक्षी धौनी ने ऐसा दिया रिएक्शन

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी बन गये हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. इसके साथ ही विराट दुनिया रोनाल़्डो,मेसी जैसे वर्ल्ड के बड़े खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं. बता दें कि विराट कमाई के मामले में भी दुनिया के तमाम क्रिकेटरों से काफी आगे हैं उनके सालाना कमाई 100 करोड़ से भी ज्यादा और वह कई इंटरनेशनल ब्रांड जैसे प्यूमा, ऑडी से भी जुड़े हुए हैं. शायद इन सबको देखते हुए वॉन ने ऐसा बयान दिया हो. वैसे भी इंग्लैंड का यह पूर्व कप्तान अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहता है.

Exit mobile version