Minnu Mani: भारत के लिए खेलेगी केरल की आदिवासी बेटी, बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुआ चयन

Indian Women Cricket Team: बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में केरल आदिवासी क्रिकेटर मिन्नू मणि को शामिल किया गया है. 24 वर्षीय मिन्नू को महिला प्रीमियर लीग 2023 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2023 9:10 AM

खेल संवाददाता, रांची: बांग्लादेश के साथ नौ जुलाई से होनेवाली सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ. टीम में केरल की आदिवासी बेटी मिन्नू मणि के चयन ने सबका ध्यान खींचा है. मिन्नू एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी हैं, जो वायनाड के मननथावाडी के रहनेवाले हैं. छोटी उम्र में ही मिन्नू ने केरल के पहाड़ी जिले के धान के खेतों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया. जब वह 16 साल की थी, तब केरल टीम में उसका चयन हुआ. राज्य के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन के कारण मिन्नू का चयन भारतीय टीम में किया गया. केरल के लिए मिन्नू ने आठ मैचों में कुल 246 रन बनाये और 12 विकेट लिये हैं.

24 वर्षीय खिलाड़ी मिन्नू मणि का मानना ​​है कि जनवरी 2022 में रेलवे के खिलाफ उनके प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी स्थिति मजबूत हुई. मैच में मिन्नू ने 127 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाये, जबकि मोना मेश्राम का एक विकेट भी लिया. उन्हें 2019 में भारत ए टीम के हिस्से के रूप में ढाका में खेलने का भी अनुभव है.

दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख में खरीदा था

साल 2023 की शुरुआत में मिन्नू मणि उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में चुनी जानेवाली पहली आदिवासी युवती और केरल की पहली क्रिकेटर हैं. मिन्नू को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा

Also Read: अमोल मजूमदार होंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच! जल्द होगा नाम का ऐलान

Next Article

Exit mobile version